आजमगढ़ जिले के जियनपुर मनकाडीह मे 14 वर्षीय बालिका को सांप काटने से हुई मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : आजमगढ़ : : रवि प्रकाश :: Date :07 – 9 -2022 :: आजमगढ़ जिले के जियनपुर मनकाडीह मे 14 वर्षीय बालिका को सांप काटने से हुई
आजमगढ़ जिले के जियनपुर मनकाडीह मे 14 वर्षीय बालिका को सांप काटने से हुई दर्दनाक मौत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल आप को बताते चलें कि आजमगढ़ जिले के जियनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के हरैया मनकाडीह निवासनिय स्वेता पुत्री सतीश अपने घर में सोई हुई थी सुबह 4 बजे करीब उसके पैर कि उंगली में सांप काट लिया स्वेता ने अपने घर वालों को बताई की मेरे पैर की उंगली में कुछ काट लिया है घर वालों ने झाड़ – फुक कराने लगे जिसकी हालत गंभीर देखते हुए आनन-फानन सेचष दोहरी घाट ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया आप को बताते चलें कि लड़की का नाम स्वेता पिता सतीश उम्र 14 वर्षीय आजमगढ़ हरैया मनकाडीह की निवासी थी मौके पर पहुंची जियनपुर थाना की पुलिस ने शंव को कब्जे में लिया और आजमगढ़ जिले अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गए।
जामा मस्जिद है या नीलकण्ठ मंदिर ऐलान-ए- जंग की शुरुआत 15 सितंबर को जबाब दावा होगा कोर्ट में दाखिल।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
आजमगढ़ जिले के जियनपुर मनकाडीह मे 14 वर्षीय बालिका को सांप काटने से हुई दर्दनाक मौत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल आप को बताते चलें कि आजमगढ़ जिले के जियनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के हरैया मनकाडीह निवासनिय स्वेता पुत्री सतीश अपने घर में सोई हुई थी सुबह 4 बजे करीब उसके पैर कि उंगली में सांप काट लिया स्वेता ने अपने घर वालों को बताई की मेरे पैर की उंगली में कुछ काट लिया है घर वालों ने झाड़ – फुक कराने लगे जिसकी हालत गंभीर देखते हुए आनन-फानन सेचष दोहरी घाट ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया आप को बताते चलें कि लड़की का नाम स्वेता पिता सतीश उम्र 14 वर्षीय आजमगढ़ हरैया मनकाडीह की निवासी थी मौके पर पहुंची जियनपुर थाना की पुलिस ने शंव को कब्जे में लिया और आजमगढ़ जिले अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
