राजपूत समुदाय के लोगों ने किया दलित समाज के फौजी के घर पर जानलेवा हमला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :हापुड़: :दयानंद कुमार :: Date :08 – 9 -2022 :: जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर में दलित फ़ौजी का लड़का योगेश बच्चें का डाइफर लेने के लिये दिनाँक 6 सितम्बर को पड़ोस के मनोज की परचून की दुकान पर गया। डाइफर लेते वक़्त राजपूत समाज का लड़का शिवम पुत्र बंटी भी सामान लेने वहा पर आ गया.किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गयी और राजपूत समाज का लड़का गालियां देने लगा और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगा जिसका जाटव समाज के लडक़े ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
कुछ देर बाद जैसे ही योगेश अपने घर पहुंचा तो विपक्षी शिवम् ने अपने मित्र शिवम हर्ष पुत्र रुपेश, लक्की पुत्र मुक्की, राकेश पुत्र कालीचरण ,शिवम पुत्र ओमकार शिवम पुत्र शिब्बू के साथ घर में घुसकर धावा बोल दिया जिनके हाथों में बलकती, डंडे,सरिया आदि उन लोगों के हाथों में थे। योगेश के परिवार वालों के साथ मारपीट की जिससे योगेश हरीश और बाबू रानी संजू को गंभीर छोटे आयी। जिसकी चीख पुकार सुनकर मौहल्ले वालो ने जाकर बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन लोगों पर भी जानलेवा हमला कर दिया जब काफ़ी संख्या में जाटव समाज इखट्टा हुआ तब जाकर वो लोग वहा से भागे।देर रात पीड़ित परिवार व अन्य लोग थाने पर पहुंचे तो लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। लेकिन दूसरे दिन प्राथमिकी दर्ज की गयी परिवार की सरकार से अपील है।की दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो। हापुड़ से ब्यूरो चीफ दयानंद कुमार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |