अरविंद गिरी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोला फार्म हाउस पर आकर श्रद्धांजलि
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : मोहम्मद सईद :: Date ::12 – 9 -2022 :: अरविंद गिरी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोला फार्म हाउस पर आकर श्रद्धांजलि
गोला गोकरण नाथ लखीमपुर खीरी अरविंद गिरी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोला फार्म हाउस पर आकर श्रद्धांजलि दे और मंदिर में पूजा अर्चना की 12:00 बज के 30 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं घरवालों को आश्वासन दिया कि जो भी होगा हम आपके लिए करेंगे और विधायक जी के ना होने पर हमें भी अफसोस है और कोई भी हमारी जरूरत पड़े हैं 24 घंटे आपके शाम के लिए तत्पर रहेंगे और जो भी सहायता होगी हम आपकी बोला विधानसभा की जनता का काम करेंगे विधायक पुत्र अमन गिरी को साथ में रहे और उन्हीं से सारी बातें की और जो भी होगा हम आपके साथ हैं आप यह मत समझना की।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
गोला गोकरण नाथ लखीमपुर खीरी अरविंद गिरी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोला फार्म हाउस पर आकर श्रद्धांजलि दे और मंदिर में पूजा अर्चना की 12:00 बज के 30 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं घरवालों को आश्वासन दिया कि जो भी होगा हम आपके लिए करेंगे और विधायक जी के ना होने पर हमें भी अफसोस है और कोई भी हमारी जरूरत पड़े हैं 24 घंटे आपके शाम के लिए तत्पर रहेंगे और जो भी सहायता होगी हम आपकी बोला विधानसभा की जनता का काम करेंगे विधायक पुत्र अमन गिरी को साथ में रहे और उन्हीं से सारी बातें की और जो भी होगा हम आपके साथ हैं आप यह मत समझना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |