18 वर्षीय किशोर ने टंकी से कूद कर दी जान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : अमरेन्द्र सिंह :: Date ::12 – 14 -2022 ::18 वर्षीय किशोर ने टंकी से कूद कर दी जान
लखीमपुर खीरी गोला थाना हैदराबाद,18 वर्षीय किशोर ने टंकी से कूद कर दी जान,निवासी बढेयाखेडा पोस्ट घरथनिया थाना हैदराबाद का बताया जा रहा है,कल अपने घर से सुबह मजदूरी करने निकला था निकट भुसौरिया में बनी टँकी से कूद कर जान दे दी,कुछ लोगो ने कूदते हुए देखा भी उसी ग्राम का न होने के कारण शिनाख्त नही हो पाई थी, मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची व शिनाख्त करवाई,मृतक का नाम करन पुत्र पृथ्वीपाल बताया जा रहा है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
लखीमपुर खीरी गोला थाना हैदराबाद,18 वर्षीय किशोर ने टंकी से कूद कर दी जान,निवासी बढेयाखेडा पोस्ट घरथनिया थाना हैदराबाद का बताया जा रहा है,कल अपने घर से सुबह मजदूरी करने निकला था निकट भुसौरिया में बनी टँकी से कूद कर जान दे दी,कुछ लोगो ने कूदते हुए देखा भी उसी ग्राम का न होने के कारण शिनाख्त नही हो पाई थी, मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची व शिनाख्त करवाई,मृतक का नाम करन पुत्र पृथ्वीपाल बताया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |