राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरबीर नागर के दनकौर स्थित फ़ार्म हाउस पर संगठन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : हापुड़ : :दयानन्द कुमार :: Date ::14 – 9 -2022 :: राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरबीर नागर के दनकौर स्थित फ़ार्म हाउस पर संगठन
जनपद हापुड़ भारतीय किसान यूनियन अज़गर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरबीर नागर जी के दनकौर स् स्थित फ़ार्म हाउस पर संगठन के विस्तार को लेकर एक मीटिंग का आयोजन हुआ ।जिसकी अध्यक्षता चौधरी नेपाल कसाना जी ने की और संचालन पश्चिम प्रभारी मेरठ व जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर ने किया है ।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
जनपद हापुड़ भारतीय किसान यूनियन अज़गर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरबीर नागर जी के दनकौर स् स्थित फ़ार्म हाउस पर संगठन के विस्तार को लेकर एक मीटिंग का आयोजन हुआ ।जिसकी अध्यक्षता चौधरी नेपाल कसाना जी ने की और संचालन पश्चिम प्रभारी मेरठ व जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर ने किया है । प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा जी ने प्रदेश में लोगों को नई ज़िम्मेदारी दी और कई अन्य संगठन से आए लोगों को अपने संगठन की सदस्यता दिलाई सचिन शर्मा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अज़गर हर किसान मज़दूर की लड़ाई लड़ेगी और उनको न्याय दिलाने का काम करेगी साथ ही भ्रष्टाचार का जो बोल बाला इस समय देश प्रदेश में फैला है उसको निगलने का काम भी भारतीय किसान यूनियन अज़गर करेगी ।नरेश छपरगढ़ ,प्रवीण शर्मा ,बिन्नू अधाना, अनीश गाजीं ,राजेश उपाध्याय ,संजू अधाना ,निशान्त भड़ाना,वकील मंसूरी ,वासित अली,अमजद अली,हर्ष भूड़बराल सहित कई ज़िलों के जिलाध्यक्ष व संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |