टीम द्वारा राज्य निदेशक के उपस्थिति में पौधा रोपण के साथ भरस्टाचार के विरुद्ध बिगुल फूंका गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : एजाज अहमद :: Date ::14 – 9 -2022 :: टीम द्वारा राज्य निदेशक के उपस्थिति में पौधा रोपण के साथ भरस्टाचार के विरुद्ध बिगुल फूंका गया
एंटी करप्शन इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो हरदोई एवं लखीमपुर खीरी की टीम द्वारा राज्य निदेशक के उपस्थिति में पौधा रोपण के साथ भरस्टाचार के विरुद्ध बिगुल फूंका गया दिनांक 11/09/2022 एंटी करप्शन इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के राज्य निदेशक जगदम्बा प्रसाद सिंह के उपस्थिति में हरदोई एवं लखीमपुर की टीम द्वारा पौधा रोपण किया गया।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
एंटी करप्शन इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो हरदोई एवं लखीमपुर खीरी की टीम द्वारा राज्य निदेशक के उपस्थिति में पौधा रोपण के साथ भरस्टाचार के विरुद्ध बिगुल फूंका गया दिनांक 11/09/2022 एंटी करप्शन इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के राज्य निदेशक जगदम्बा प्रसाद सिंह के उपस्थिति में हरदोई एवं लखीमपुर की टीम द्वारा पौधा रोपण किया गया।श्री सिंह ने टीम के साथ सवायाजपुर के एक शुकर पालन केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही हो रहे दिमापुर, (नागालैंड)को अवैध निर्यात के बारे में जानकारी लिया। जिला ऑफिसर राम सेवक जी ने पूरे मामले को राज्य निदेशक के समक्ष प्रस्तुत किया। निर्यातक के साथ हो रहे अत्याचार को समझा। निर्यातक को सारे जरूरी कागजात के बारे में अवगत कराया और सही कागजात तैयार करने के निर्देश दिए। ACIB के बारे में पुरी जानकारी दी और बताया की विधि अनुरूप कार्य करने में पूरी ACIB टीम आपका साथ देगी। उन्होंने जनता के प्रश्नों का उत्तर दिया और सहयोग का आश्वासन भी दिया! उन्होंने लोगो को ACIB के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में ऑफिसर श्री जय राम बर्मा, फौलाद सिंह, अर्जुन सिंह, चन्द्रसेखर, सरोज, रवि गौतम, रतनेश गौतम, ओम प्रकाश गुप्ता, लखीमपुर खीरी से प्रमोद, एजाज अहमद सईद खान एह्फान,आदि मौजूद रहे! बताते चलें कि एंटी करप्शन इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो सामाजिक हित के लिए किये जाने वाले प्रत्येक कार्य को करने के लिए प्रतिबद्ध एवं पूर्ण रूप से संकल्पित है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |