समाजवादी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : औरैया : :जितेन्द्र कुमार बौद्ध :: Date ::16 – 9 -2022 :: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मां. श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी सदस्यता (2022-2027) अभियान में औरैया से सपा नेत्री पल्लवी पाल प्रभारी बनाई गई।

समाजवादी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान
पल्लवी पाल की उपस्थिति में ब्रजमोहन सिंह(BM) कंचन पुरवा ने विधानसभा 204 औरैया सदर के अजय कुमार,अभिषेक पाल,अमित पाल,सतीश कुमार,नीलेश गौतम,अजय गौतम, कु.रचना व दर्जनों मतदाताओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।
असिस्टेंट सपोर्ट इंजीनियर ज्ञान प्रकाश शर्मा पुत्र छोटे लाल शर्मा ने की आत्महत्या
संवाददाता : : बहराइच : :अजीत कुमार चक्रवर्ती :: Date ::16 – 9 -2022 ::जिला मिहींपुरवा बहराइच। थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल के 59 वी वाहिनी एस.एस.बी. कैंपस में स्थिर प्रसार भारती कार्यालय में नियुक्त असिस्टेंट सपोर्ट इंजीनियर ज्ञान प्रकाश शर्मा पुत्र छोटे लाल शर्मा उम्र लगभग 51 वर्ष निवासी केवाना गंज घंटाघर जिला बहराइच के द्वारा केबिल की सहायता से जीने की रेलिंग से लटक कर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पत्नी सरिता शर्मा ने बताया कि मानसिक से ग्रस्त थे । आत्महत्या की बात करते रहते थे । मृतक के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भी किसी को भेजा गया है। मृतक आज भी ड्यूटी पर आया था तथा ड्यूटी ज्वाइन करने का समय 12: 42 मिनट पर था । मृतक की पत्नी ने बताया कि आज सुबह भी मुझसे तथा अपनी मां से कह रहे थे कि आत्महत्या कर लूंगा परंतु हम लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि यह बात हमेशा कहते रहते थे । शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |