खीरी रेंज में लुप्तप्राय चीता प्रजाति के वन्य जीव जागरूकता कार्यक्रम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

खीरी रेंज में लुप्तप्राय चीता प्रजाति के वन्य जीव जागरूकता कार्यक्रम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : अमरनाथ :: Date ::19 – 9 -2022 :: लुप्तप्राय चीता प्रजाति के वन्य जीव के महत्व संबंधी जागरूकता कार्यक्रम

संपूर्णानगर खीरी रेंज के अंतर्गत पीटीएल क्राइस्ट अकैडमी स्कूल में क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव बाबू सरोज के नेतृत्व में 15- 09 -2022 को वाइल्ड लाइफ चिता के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों द्वारा लुप्तप्राय प्रजाति चिता एवं पेड़ पौधों के चित्र बनवा कर लुप्तप्राय चिता प्रजाति के वन्यजीव के महत्व संबंधी जानकारी दी गई इस दौरान वन क्षेत्राधिकार शिव बाबू सरोज, रमेश बाबू वनदरोगा, शमशेर सिंह वनरक्षक एस. टी. पी. एफ के जवान व क़ाइस्ट के प्रिंसिपल थामस व अध्यापक गण मौजूद रहे।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

(सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

संपूर्णानगर खीरी रेंज के अंतर्गत पीटीएल क्राइस्ट अकैडमी स्कूल में क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव बाबू सरोज के नेतृत्व में 15- 09 -2022 को वाइल्ड लाइफ चिता के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों द्वारा लुप्तप्राय प्रजाति चिता एवं पेड़ पौधों के चित्र बनवा कर लुप्तप्राय चिता प्रजाति के वन्यजीव के महत्व संबंधी जानकारी दी गई इस दौरान वन क्षेत्राधिकार शिव बाबू सरोज, रमेश बाबू वनदरोगा, शमशेर सिंह वनरक्षक एस. टी. पी. एफ के जवान व क़ाइस्ट के प्रिंसिपल थामस व अध्यापक गण मौजूद रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!