इलाज के दौरान पीड़ित लड़की की हुई मौत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

इलाज के दौरान पीड़ित लड़की की हुई मौत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : अमरेन्द्र सिंह :: Date ::19 – 9 -2022 :: इलाज के दौरान पीड़ित लड़की की हुई मौत

पुलिस की बड़ी लापरवाही लखीमपुर खीरी थाना भीरा चौकी बिजुआ क्षेत्र के मूसेपुर गांव का मामला मूसेपुर में 12 तारीख को दो लड़कों पर घर में घुसकर छेड़खानी और मारपीट का आरोप पुलिस ने दर्ज की एनसीआर इलाज के दौरान पीड़ित लड़की की हुई मौत निघासन के बाद भीरा थाना क्षेत्र मूसेपुर में लड़की को जबरियन गन्ने के खेत में न जाने पर किया लड़की के साथ अमानवीय व्यवहार।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

पुलिस की बड़ी लापरवाही लखीमपुर खीरी थाना भीरा चौकी बिजुआ क्षेत्र के मूसेपुर गांव का मामला मूसेपुर में 12 तारीख को दो लड़कों पर घर में घुसकर छेड़खानी और मारपीट का आरोप पुलिस ने दर्ज की एनसीआर इलाज के दौरान पीड़ित लड़की की हुई मौत निघासन के बाद भीरा थाना क्षेत्र मूसेपुर में लड़की को जबरियन गन्ने के खेत में न जाने पर किया लड़की के साथ अमानवीय व्यवहार,लड़की के हाथ पर ऊपर किया धार हथियार से हमला, दो समुदायों का मामला घर मे पीछे बेठी थी हिन्दू युवती को अकेला देख गैर समुदाय के दो युवकों ने किया रेप का प्रयास,असफल होने पर मारपीट कर किया था गंभीर रूप से घायल , आज युवती ने दम तोड़ा , भीरा पुलिस ने मेडिकल करवाना उचित नही समझा भीरा कोतवाली क्षेत्र में 12 सितम्बर कि घटना को भीरा पुलिस ने 323,504,506 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को दिया बड़ा अभयदान ,पड़रिया पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी की बड़ी भूमिका , पुलिस ने एफ आई आर में बढ़ाई 304 की धारा अगर धारा पहले बना दी जाती पीड़ित का इलाज करवाती तो जिंदा हो सकती थी मिर्जा की लड़की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस ने दोनों आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार एचपी खीरी ने पंडरिया चौकी इंचार्ज को किया निलंबित पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट में आ सकता है बड़ा मोड़ जिस धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इतिश्री की थी पुलिस ने कहीं धाराओं को भी बढ़ाना पड़सकता है पुलिस ने अभी तक हल्की धाराओं में एफ आई आर दर्ज की थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!