माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर में ‘विविधता में एकता’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर में ‘विविधता में एकता’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : अमरेन्द्र सिंह :: Date ::19 – 9 -2022 :: माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर में ‘विविधता में एकता’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय’ लखीमपुर खीरी में ‘विविधता में एकता’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हेमंत कुमार पाल ने की तथा संगोष्ठी का संयोजन एवं संचालन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा ने किया ।संगोष्ठी में विषय प्रवर्तन करते हुए सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष डॉ नीलम त्रिवेदी ने ‘एक कोस पर पानी बदले, चार कोस पर बानी’ लोकोक्ति के माध्यम से भारतीय विविधता पर प्रकाश डाला।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय’ लखीमपुर खीरी में ‘विविधता में एकता’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हेमंत कुमार पाल ने की तथा संगोष्ठी का संयोजन एवं संचालन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा ने किया ।संगोष्ठी में विषय प्रवर्तन करते हुए सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष डॉ नीलम त्रिवेदी ने ‘एक कोस पर पानी बदले, चार कोस पर बानी’ लोकोक्ति के माध्यम से भारतीय विविधता पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में हिन्दी विभाग के असि० प्रोफेसर डॉ. धर्म नारायण ने विविधता में एकता के विविध आयामों पर चर्चा करते हुए विभिन्न राज्यों में रहते हुए स्वयं के अनुभवों को साझा किया। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने विविधता में एकता के राजनैतिक एवं आर्थिक पहलुओं को रेखांकित करते हुए माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ. नूतन सिंह ने भारतीय संस्कृति,भारत विभाजन एवं भाषायी आधार पर राज्यों के गठन आदि के संदर्भों को देकर विविधता में एकता के ऐतिहासिक दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हेमंत पाल ने विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारत की भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं जैविक विविधता का एकत्व हम सबको आज भी गौरवान्वित करता है और भविष्य में भी करता रहेगा। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘विविधता हमारी शक्ति है, अशक्तता नहीं।’उन्होने महाविद्यालय परिवार की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।संगोष्ठी में डॉ० डी० एन० मालपानी, डा० जे०एन० सिंह, डॉ० डी.के. सिंह, डॉ. संजय कुमार,डॉ.मनोज मिश्र,डॉ० ज्योति पंत, डॉ० इष्ट विभु, डॉ० सत्य नाम, डॉ. मनोज कुमार, डॉ० दीपक बाजपेई, डॉ. अमित सिंह, डॉ. श्वेतांक भारद्वाज, डॉ० विनयतोष गौतम, डॉ० मो नजीफ, डॉ० ओ०पी० सिंह, डॉ. सत्येन्द्र पाल सिंह, डॉ० मो० आमिर, डॉ० विजय प्रताप सिंह, डॉ० रचित कुमार के साथ-साथ महाविद्यालय, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

प्रो. हेमन्त पाल
प्राचार्य
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय
लखीमपुर खीरी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!