बहुजन मुवमेन्ट को आगे बढ़ाते हुए सदस्यता अभियान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : :अमरनाथ :: Date ::19 – 9 -2022 :: बहुजन मुवमेन्ट को आगे बढ़ाते हुए सदस्यता अभियान
संपूर्णानगर खीरी बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार पीलीभीत जिले के विधानसभा पुरनपुर 129 क्षेत्रार्न्तगत थाना – हजारा के ग्राम सभा शास्त्री नगर में सदस्य बनता अभियान के तहत दिनांक 18.9.2022 को पंचायत भवन में बैठक हुई । ट्रान्ससारदा क्षेत्र में बैठक में मुख्यअतिथि जिला लखीमपुर खीरी के जिला सचिव कुतबुद्दीन अन्सारी रहे । अन्सारी ने बहुजन मुवमेन्ट को आगे बढ़ाते हुए पार्टी सदस्यता लोगो से लेने की अपील की । इस मौके पर पीलीभीत के जिला सचिव गणेश गौतम, कन्हैया कुमार, गौरव भारती, सुरेन्दर कुमार, शुसीला देवी, विरेन्दर भारती, आनन्द सागर, अर्जुन भारती, जयहिन्द एवं राजेन्दर कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
संपूर्णानगर खीरी बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार पीलीभीत जिले के विधानसभा पुरनपुर 129 क्षेत्रार्न्तगत थाना – हजारा के ग्राम सभा शास्त्री नगर में सदस्य बनता अभियान के तहत दिनांक 18.9.2022 को पंचायत भवन में बैठक हुई । ट्रान्ससारदा क्षेत्र में बैठक में मुख्यअतिथि जिला लखीमपुर खीरी के जिला सचिव कुतबुद्दीन अन्सारी रहे । अन्सारी ने बहुजन मुवमेन्ट को आगे बढ़ाते हुए पार्टी सदस्यता लोगो से लेने की अपील की । इस मौके पर पीलीभीत के जिला सचिव गणेश गौतम, कन्हैया कुमार, गौरव भारती, सुरेन्दर कुमार, शुसीला देवी, विरेन्दर भारती, आनन्द सागर, अर्जुन भारती, जयहिन्द एवं राजेन्दर कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |