हरदा से उज्जैन जा रही बस खाई में गिरी हादसा टला 10 यात्री घायल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : : : कुमेर सिंह आंवले :: Date ::19 – 9 -2022 :: हरदा से उज्जैन जा रही बस खाई में गिरी
हरदा से उज्जैन जा रही बस खाई में गिरी बड़ा हादसा टला 10 यात्री घायल हुए 15.09.022 जावर:हरदा से उज्जैन जा रही बस इंदौर भोपाल राजमार्ग जावर के समीप जोरा के ढाबा के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई बस में करीब 30 यात्री सवार थे जिसमें से 10 यात्री घायल हुए हैं।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
हरदा से उज्जैन जा रही बस खाई में गिरी बड़ा हादसा टला 10 यात्री घायल हुए 15.09.022 जावर:हरदा से उज्जैन जा रही बस इंदौर भोपाल राजमार्ग जावर के समीप जोरा के ढाबा के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई बस में करीब 30 यात्री सवार थे जिसमें से 10 यात्री घायल हुए हैं जिनकी इसकी सूचना मिलते ही जबल पुलिस मौके पर पहुंची वही डायल 100 नंबर की मदद से सभी घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया है यहां सभी का उपचार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार बहुत अधिक थी अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई लेकिन सभी यात्री सुरक्षित निकले एक बड़ा हादसा टला जानकारी के अनुसार गुरुवार को हरदा से उज्जैन के लिए जा रही थी जावर थाना टीआई मदन इनवे व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जावर टीआई मदन इन्वे ने बताया कि बस में 30 लोग सवार थे जिसमें से 10 लोग घायल हुए हैं जिनको जावर अस्पताल उपचार के लिए पहुंचा दिया है सभी का उपचार जारी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |