रामलीला के पांचवें दिन राम बारात का आयोजन किया गया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

रामलीला के पांचवें दिन राम बारात का आयोजन किया गया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :  : :मोहम्मद आसिफ सैफी :: Date ::20 – 9 -2022 :: रामलीला पांचवें दिन राम बारात का आयोजन किया गया

दिनांक 19-9-2022 को परंपरागत रूप से चली आ रही रामलीला पांचवें दिन अति भाग राम बारात का आयोजन किया गया पूरे नगर आंवला में निकाली गई राम बरात शिव पार्वती नाग नागिन अखाड़ा हनुमान अखाड़ा काली मां बांस मंडल राजस्थानी नेत्र आदि सहित लगभग दो दर्जन झांकियां रही जगह जगह पर राम बारात का स्वागत किया गया।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

दिनांक 19-9-2022 को परंपरागत रूप से चली आ रही रामलीला पांचवें दिन अति भाग राम बारात का आयोजन किया गया पूरे नगर आंवला में निकाली गई राम बरात शिव पार्वती नाग नागिन अखाड़ा हनुमान अखाड़ा काली मां बांस मंडल राजस्थानी नेत्र आदि सहित लगभग दो दर्जन झांकियां रही जगह जगह पर राम बारात का स्वागत किया गया और समस्त जान मानस बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रामलीला कमेटी की ओर से अध्यक्ष डॉ नंदकिशोर मोरिया चेयरमैन संजीव सक्सेना भाजपा किला बीर सिंह महामंत्री अमित कुशवाह उपाध्यक्ष बॉबी अग्रवाल कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल मैनेजर राजीव मौर्या राम निवास राम जी गुड्डू सिंह फौजी मुनेश सिंह अजेश गुप्ता आनंद नंदकिशोर मिश्रा बस समझ तो कमेटी उपस्थित रही।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!