27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का होगा संचालन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अयोध्या : : फूलचन्द्र :: Date ::20 – 9 -2022 :: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का होगा संचालन
निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता हेतु,उपकरण वितरण शिविर का आगामी तिथियों में होगा आयोजन अयोध्या जनपद के अशोक सिंघल फाउंडेशन M2K के द्वारा अयोध्या धाम के कारसेवक पुरम में आगामी 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक लगाया जा रहा,निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का होगा संचालन।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता हेतु,उपकरण वितरण शिविर का आगामी तिथियों में होगा आयोजन अयोध्या जनपद के अशोक सिंघल फाउंडेशन M2K के द्वारा अयोध्या धाम के कारसेवक पुरम में आगामी 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक लगाया जा रहा,
निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का होगा संचालन। इच्छुक व जरूरतमंदों के पंजीकरण के लिए संस्थान ने जारी किया संपर्क सूत्र-9818199994 जिस पर सम्पर्क कर करा सकते हैं अपना पंजीकरण।, पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2022 की गई है, निश्चित, जरूरतमंद का आधार कार्ड अनिवार्य। सहयोगी संस्थाएं, विश्व हिंदू परिषद M2K फाउंडेशन,दिल्ली महावीर विकलांग सहायता समिति , जयपुर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |