अखिल भारतीय मनरेगा सहयोग मंच ने मनरेगा मजदूर की समस्याओँ को लेकर सौंपा ज्ञापन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अखिल भारतीय मनरेगा सहयोग मंच ने मनरेगा मजदूर की समस्याओँ को लेकर सौंपा ज्ञापन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : जींद : : सुरेंद्रपाल सिंह :: Date ::18 – 9 -2022  हिसार: मनरेगा साईट वाटर -वक्स सुरेवाला पर 17 सितम्बर काम करते हुए मनरेगा मजदूर जगमहेंदर जॉब कार्ड आईडी 2563 गांव सुरेवाला की मौत पर 25 लाख रूपये सहायता व आश्रीत को सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए उपायुक्त मोहदय हिसार के आवास पर अखिल भारतीय मनरेगा सहयोग मंच के राष्ट्रीय सह संयोजकराम अवतार सुलचानी के नेतृत्व में उपायुक्त तथा मुख्य मंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आश्रित परिवार को 25 लाख रूपये आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने कि मांग उठाई गई। उपायुक्त महोदय ने हर सम्भव सहायता का आश्वासन देते हुए सोमवार 19-9-2022 को प्रतिनिधि मंडल बात चीत के लिए दोबारा बुलाया गया है।

Bureau Chief: Surendra Pal Singh

अखिल भारतीय मनरेगा सहयोग मंच जिला कमेटी हिसार के नेता जगत सिंह घिराई ने प्रेस बयान में बताया कि, रोहतक, करनाल, जिंद, फतेहबाद, सिरसा, कथल से मंच के नेता नागरिक हस्पताल हिसार पहुंच कर बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। बड़े दुख की बात है कि मनरेगा का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। चेतावनी देते हुए कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। दिनाक 17 सितम्बर को जग महेंदर उम्र 45 वर्ष सपूत श्री रामस्वरूप जाति चमार मनरेगा की साईट पर काम करते हुए मौत हो गई। सुरेवाला वाटर वकर्स में मस्टरोल नo215006019 WHGIS 14207 दिनाक 11-26 तक कार्य होना हैं।

जिनके मेट दर्शना मेट आईडी 56306 तथा ऋतु मेट आईडी 56455 तथा मनरेगा मजदूर मौके के पर है। किसी भी मजदूर का एमएमएस से हाजरी लगाने में फॉल्ट के चलते फ़ोटो दिखाईं नही दे राह है ।मंच तथा मृतक कि पत्नि सरोज आप को बताना चाहते हैं कि आज जब जगमहेंदर मनरेगा की साईट पर काम करते हुए अचानक गिर पाडा और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिवार में सरोज जिनकी उम्र 40 वर्ष तथा चार बच्चे प्रवीण ज्योति बेटी तथा सुमित ,गुरमीत बेटे हैं । जिनकी सारी जिम्मेदारी अब सरोज पर आन पड़ी है।

मंच यह मांग करता है कि परिवार का जुगर बसर करने के लिए सरकार तथा प्रशासन 25 लाख रूपये मुआवजा तथा आश्रित परिवार को एक सरकारी नौकरी दिलवाने का काम करे ताकि सरोज अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। मुख्य -मांग 1. आश्रित परिवार को 25 लाख रूपये आर्थिक सहायता दो। 2. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दो।  3. मनरेगा साईट पर इलाज का प्रबंध हो। प्रतिनिध मण्डल में प्रांतीय संयोजक राम अवतार सुलचानी एआईएमएसएम हरियाणा ,नीलम सह संयोजक एआईएमएसएम हरियाणा , जिला सयोजक बलराज माय्यर जिला सह संयोजक जगत सिंह घिराय,मेट दर्शना मनरेगा आईडी 56306 सुरेवाला,मेट ऋतु मनरेगा आईडी 56455 सुरेवाला, राज कुमार रोहतक,। जारी कर्ता -बलराज माय्यर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!