दिनाँक 21/09/2022 को सब डिवीज़न कालांवाली इकाई की एक सामान्य मीटिंग हुई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

दिनाँक 21/09/2022 को सब डिवीज़न कालांवाली इकाई की एक सामान्य मीटिंग हुई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : : : कपिल यादव :: Date ::21 – 9 -2022 :: दिनाँक 21/09/2022 को सब डिवीज़न कालांवाली इकाई की एक सामान्य मीटिंग हुई

दिनाँक 21/09/2022 को सब डिवीज़न कालांवाली के मंदिर में AVKSH 2061 कालांवाली इकाई की एक सामान्य मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट के उपप्रधान निहाल सिंह जी ने की व मंच संचालन श्री मान जीवन जी ने किया । जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व ज़िला संयोजक श्रीमान चरणजीत वर्मा जी व ज़िला उपाद्यक्ष रेशम सिंह बराड जी विशेष रूप से पहुँचे व कर्मचारियों में कौशल रोज़गार के प्रति वामपंथी संगठनो द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया गया व कर्मचारियों को मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही 12 .09.2022 तारीख़ को भारतीय मजदूर संघ की CM साहब के साथ हुई मीटिंग।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

दिनाँक 21/09/2022 को सब डिवीज़न कालांवाली के मंदिर में AVKSH 2061 कालांवाली इकाई की एक सामान्य मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट के उपप्रधान निहाल सिंह जी ने की व मंच संचालन श्री मान जीवन जी ने किया । जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व ज़िला संयोजक श्रीमान चरणजीत वर्मा जी व ज़िला उपाद्यक्ष रेशम सिंह बराड जी विशेष रूप से पहुँचे व कर्मचारियों में कौशल रोज़गार के प्रति वामपंथी संगठनो द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया गया व कर्मचारियों को मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही 12 .09.2022 तारीख़ को भारतीय मजदूर संघ की CM साहब के साथ हुई मीटिंग  में अनुबंधित विधुत कर्मचारीयों की उपलब्धियों से अवगत करवाया गया व कर्मचारियों के हित के लिए व रोजगार सुरक्षित मांग के लिए सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के बारे में चर्चा की गई ।मिटींग में कर्मचारियों को आ रही समस्याओं के बारे में पूछा गया व SDO लेवल की समस्यायों का तुरंत समाधान करवाया गया व अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने का विश्वास दिलवाया गया।मीटिंग में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से 5-7 कर्मचारी विशेष रूप से सम्मिलित हुए।मंच पर श्री गुरदीप सिंह ज़िला सचिव पीडब्ल्यूडी,महेंद्र कुमार सचिव पीडब्ल्यूडी,बलवीर सिंह कैशियर,कृष्ण कुमार उप-प्रधान पीडब्ल्यूडी व अन्य साथी विशेष रूप से आये और कालांवाली के अनुबंधित कर्मचारी साथियों ने बढ़चढकर भाग लिया व संगठन के प्रत्येक कार्य में तन मन धन से साथ चलने का आश्वासन दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!