विद्यालय में खाने गुणवत्ता अच्छी न होने से बच्चों ने खाने से किया इनकार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :लखीमपुर खीरी : : एजाज अहमद :: Date ::21 – 9 -2022 :: विद्यालय में खाने गुणवत्ता अच्छी न होने से बच्चों ने खाने से किया इनकार
बरबर नगर पंचायत के संविलियन विद्यालय में खाने की गुणवत्ता अच्छी न होने के कारण बच्चों ने खाने से किया इनकार जनपद लखीमपुर खीरी के नगर पंचायत बरबर के संविलियन विद्यालय में खाने की गुणवत्ता अच्छी न होने के कारण बच्चों ने खाना खाने से किया इनकार खाने में निकले घुन प्रधान इंचार्ज प्रेमलता ठाकुर ने बच्चों को समझाया और फिर खाना खिलाया गया।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
बरबर नगर पंचायत के संविलियन विद्यालय में खाने की गुणवत्ता अच्छी न होने के कारण बच्चों ने खाने से किया इनकार जनपद लखीमपुर खीरी के नगर पंचायत बरबर के संविलियन विद्यालय में खाने की गुणवत्ता अच्छी न होने के कारण बच्चों ने खाना खाने से किया इनकार खाने में निकले घुन प्रधान इंचार्ज प्रेमलता ठाकुर ने बच्चों को समझाया और फिर खाना खिलाया गयावही प्रधानाचार्य प्रेमलता ठाकुर में खाना लाने वालों को कड़ी फटकार लगाई और कहा अगर खाना ऐसे ही आता रहा तो हम आपकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे आए दिन खाने में घुन व सूंड़ी निकलती रहती हैं सोमवार को बच्चों को दिए जाने वाले मौसमी फल भी विधिवत नहीं दिए जाते हैं तो वहीं बुधवार को दूध भी किसी किसी बुधवार को दिया जाता है कई बार तो तो खाना कम पड़ जाने के कारण बच्चों को पारले बिस्कुट दिया गया जिसकी शिकायत प्रधान इंचार्जप्रेमलता ठाकुर ने कई बार उच्चाधिकारियों को मौखिक अवगत कराया लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही खाने में कोई बदलाव किया गया आखिर इसकी जांच कोई अधिकारी क्यों नहीं करता है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |