ग्राम खेजखेड़ा की प्राथमिक स्कूल में मध्यान भोजन के राशन का हुआ बड़ा घोटाला – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

ग्राम खेजखेड़ा की प्राथमिक स्कूल में मध्यान भोजन के राशन का हुआ बड़ा घोटाला

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मध्य प्रदेश : : कुमेर सिंह आंवले :: Date ::21 – 9 -2022 :: ग्राम खेजखेड़ा की प्राथमिक स्कूल में मध्यान भोजन के राशन का हुआ बड़ा घोटाला

मध्य प्रदेश 19.09.022 जावर:मध्यप्रदेश के सीहोर जिला के ग्राम खेजखेड़ा की प्राथमिक स्कूल में मध्यान भोजन के राशन का हुआ बड़ा घोटाला स्कूल में खाना बनाने वाली रसोईया ने खुलासा किया स्कूल के लिए महत्वकांक्षी मध्यान भोजन योजना का लाभ देने वाले की नियंत्रण में बड़े पैमाने पर सचिव रणजीत सिंह मालवीय द्वारा धोखाधड़ी और हेराफेरी हुई है यह योजना कोविड के कारण 2 साल के विराम के बाद फिर से शुरू तो हुई लेकिन स्कूली बच्चों को भूखा रखा जाता है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

मध्य प्रदेश 19.09.022 जावर:मध्यप्रदेश के सीहोर जिला के ग्राम खेजखेड़ा की प्राथमिक स्कूल में मध्यान भोजन के राशन का हुआ बड़ा घोटाला स्कूल में खाना बनाने वाली रसोईया ने खुलासा किया स्कूल के लिए महत्वकांक्षी मध्यान भोजन योजना का लाभ देने वाले की नियंत्रण में बड़े पैमाने पर सचिव रणजीत सिंह मालवीय द्वारा धोखाधड़ी और हेराफेरी हुई है यह योजना कोविड के कारण 2 साल के विराम के बाद फिर से शुरू तो हुई लेकिन स्कूली बच्चों को भूखा रखा जाता हैघोटाला का खुलासा खाने बनाने वाली बसंता बाई ने किया रसोई का कहना है कि जब से स्कूल खुला है तब से सचिव रंजीत सिंह मालवीय द्वारा राशन नहीं दिया गया है रसोई खुद के निजी राशन से मध्यान भोजन बनाकर बच्चों को खिलाती है और सचिव साहब बोलते हैं कि खाना मत बनाओ राशन नहीं है तो भूखे ही रहने दो 4 महीने का मध्यान भोजन का राशन सचिव साहब डकार गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!