Lakhimpur Khiri Bahujanindia24News ::Raju Srivastava :: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :Lakhimpur Khire : :Sandeepa Ray :: Date ::22 – 9 -2022 :: Raju Srivastava:: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे
Raju Srivastava: पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, मौन हो गया सबको हंसाने वाला कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे, इस पर यकीन करना बेहद मुश्किल है. मगर इस कड़वे सच को स्वीकारना ही होगा. राजू श्रीवास्तव के निधन से फैंस समेत फिल्म,
टीवी, राजनीतिक जगत के लोग गमगीन हैं. सभी नम आंखों से कॉमेडियन को याद कर रहे हैं राजू तो चले गए पर अपनी कॉमेडी की अनमोल विरासत दुनिया को सौंप गए 21 सितंबर, वो दिन जब पूरे देश की आंखें नम हुईं. सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव रूलाकर चले गए।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
राजू श्रीवास्तव ने 42 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ने के बाद आखिरी सांस ली. उन्हें 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते हुए कार्डियक अरेस्ट आया था. कई दिनों तक उनका इलाज चला. पर सबके चहेते गजोधर भैय बच नहीं सके गुरुवार (22 सितंबर) को दिल्ली के निगमबोध घाट में राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार किया गया. राजू के भाई ने मुखाग्नि दी. कॉमेडियन को उनके परिवारवालों ने नम आंखों
से विदा किया. राजू का परिवार टूट चुका है उनके लिए ये पल चुनौती वाला है पर दुख की इस घड़ी में राजू की पत्नी, बच्चे और बाकी परिवार मजबूती से खड़ा रहा अलविदा राजू श्रीवास्तव बको हंसाने वाला एक सितारा हमेशा के लिए मौन हो गया. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हुए दिल्ली के निगमबोध घाट में राजू का अंतिम संस्कार किया गया. फैंस, परिजन और परिवार ने कॉमेडियन को नम आंखों से विदाई दी श्मशान घाट लाया गया राजू का पार्थिव शरीर राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट लाया गया. कॉमेडियन को आखिरी विदाई देने हास्य जगत के कई सितारे पहुंचे हैं. फैंस और परिजनों के पहुंचने का का सिलसिला जारी है. कानपुर से राजू के कई दोस्त दिल्ली आए हैं. यूपी के पर्यटन मंत्री, सुनील पाल, मधुर भंडारकर भी श्मशान घाट पहुंचे हैं. लोग राजू राजू श्रीवास्तव अमर रहे.. के नारे लगा रहे हैं. राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव की तस्वीर सामने आई है. पति के अलविदा कह जाने से वे टूट गई हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |