प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए नगर पालिका परिषद में प्रदशर्नी का किया आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए नगर पालिका परिषद में प्रदशर्नी का किया आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: Date ::22 – 9 -2022 :: प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए नगर पालिका परिषद में प्रदशर्नी का किया आयोजन

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए नगर पालिका परिषद में प्रदशर्नी का किया आयोजन गया मैनपुरी 21 सितंबर, 2022- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश भर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा जनपद पर प्रधानमंत्री जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित ’’कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की’’ विषयक प्रदशर्नी एवं केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निणर्यों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर विषयक चित्र प्रदशर्नी का आयोजन नगर पालिका परिषद में 17 सितम्बर से किया जा रहा हैं।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

प्रदशर्नी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर अब तक एवं स्वयंसेवक से प्रधानमंत्री तक की यात्रा के दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित घटनाक्रमों को चित्रों के माध्यम से दशार्या गया है। जिसे देखने के लिए रोजाना भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं, जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदशर्नी का अवलोकन किया गया।  सवाक चित्र प्रदशर्नी में मा. प्रधानमंत्री जी के जीवन और उनके द्वारा संचालित गरीब जन- कल्याणकारी योजनाओं ’’सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण देश का किया नव-निमार्ण’’, चेहरों पर लौटी मुस्कान-किसानों का बढ़ाया मान, धुंएं से मिली निजात-आई खुशियों की सौगात, टीकाकरण का दिखा असर आसान हुई जीवन की डगर, स्वास्थ्य सुरक्षा का रखा ध्यान बहू-बेटियों का बढ़ाया सम्मान, दूर हुआ अंधियारा घर-घर फैला उजियारा, मिला स्वच्छ जल-बेहतर हुआ कल, उज्जवला योजना, एक ग्रिड-एक राशन कार्ड, एक राष्ट्र, एक कर एक बाजार, देशभक्ति की शक्ति, गांव एक तो लोगों में भेद क्यो, शिक्षा का एक नया अध्याय, मां से मिला ईमानदारी का संस्कार, कमर् के प्रति समपर्ण, एक संविधान, आजकल एक रुपए में क्या मिलता है, स्टार्ट अप इंडिया, युवाओं को रोजगार, मेक इन इंडिया दिखा तो दुनिया को भारत का सामथ्यर्, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, किसान समृद्ध होता है, तो भारत समृद्ध होता है। डिजिटल हुई पहचान-डिजिटल से भुगतान-डिजिटल से जीवन हुआ आसान पर आधारित विकास कार्यो को प्रदशिर्त किया गया है। चित्र प्रदशर्नी में सूचना विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं से सम्बन्धित ’’उत्तर प्रदेश सन्देश’’, सेवा, सुरक्षा, सुशासन के लिए समपिर्त सौ दिन, मिशन शक्ति’’ नामक फोल्डर का भी वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजकीय इंटर काॅलेज सुरेश राजपूत, सहायक अध्यापक राकेश कुमार यादव, सहायक अध्यापक गंगा सहाय इंटर काॅलेज रेखा दीक्षित, पीटीआई रश्मि सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!