शिशु के स्वास्थ्य को लेकर शिशु व गर्भवती महिला को लगे टीके
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मध्य प्रदेश : : कुमेर सिंह आंवले :: Date ::22 – 9 -2022 :: शिशु के स्वास्थ्य को लेकर शिशु व गर्भवती महिला को लगे टीके
मध्य प्रदेश 21.09.22 स्वयं और आने वाले शिशु के स्वास्थ्य को लेकर शिशु व गर्भवती महिला को लगे टीके जावर: संवाददाता,कुमेर सिंह आंवले /स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिलाओं को टीका लगाया गया वहीं स्वास्थ्य विभाग से (ANM) ए एन एम अधिकारी राधा बरसरे NPW एनपीडब्ल्यू चन्दर सिंह एवं CHOसी एच ओ वर्षा चौहान के
द्वारा जांच भी की गई वही ANM अधिकारी राधा बरसरे ने बताया कि प्रदेश के जिले में 20 सितंबर से गर्भवती महिला और शिशु को टीका करण प्रारंभ किया गया है जिला अस्पताल सहित सभी सिविल अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य भवन केंद्र में गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
मध्य प्रदेश 21.09.22 स्वयं और आने वाले शिशु के स्वास्थ्य को लेकर शिशु व गर्भवती महिला को लगे टीके जावर: संवाददाता,कुमेर सिंह आंवले /स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिलाओं को टीका लगाया गया वहीं स्वास्थ्य विभाग से (ANM) ए एन एम अधिकारी राधा बरसरे NPW एनपीडब्ल्यू चन्दर सिंह एवं CHOसी एच ओ वर्षा चौहान के द्वारा जांच भी की गई वही ANM अधिकारी राधा बरसरे ने बताया कि प्रदेश के जिले में 20 सितंबर से गर्भवती महिला और शिशु को टीका करण प्रारंभ किया गया है जिला अस्पताल सहित सभी सिविल अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य भवन केंद्र में गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |