आगरा के छोटे से गांव टपरा में चल रही शॉर्ट फिल्म हेल्प द लूसी की शूटिंग – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

आगरा के छोटे से गांव टपरा में चल रही शॉर्ट फिल्म हेल्प द लूसी की शूटिंग

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

आगरा (प्रिन्स कुमार ब्यूरो रिपोर्ट)


आगरा के छोटे से गांव टपरा में चल रही शॉर्ट फिल्म हेल्प द लूसी की शूटिंग

आमिर दीवाना फिल्म प्रोडक्शनद्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म हेल्प द लूसी की शूटिंग शुरू हो गई है ।जिसको डायरेक्ट कृष्णा कुमार कर रहे है ।। आपको बता दें इस शॉर्ट फिल्म में मुख्य भूमिका खुशबू जखौनिया कर रही है ।। खुशबू एक 15 साल की लड़की लूसी का किरदार निभा रही हैं ।बता दें कि खुशबू ससुराल सिमर का_2 में बतौर आर्टिस्ट काम कर चुकी है ।। खुशबू का कहना है कि वो एक अभिनेत्री बनाना चाहती है और बॉलीवुड में पहुंच के अपनी पहचान बनाना चाहती हैं ।।जिसके लिए वो दिन रात मेहनत कर रही हैं ।इस शॉर्ट फिल्म की कहानी और गीत अजय दास वर्मा ने लिखे है ।। और संगीत भारती म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दिया गया है ।इस शॉर्ट फिल्म में सुंदर सिंह भारती और राधिका सक्सेना ने एक गीत मैं अपनी सुंदर आवाज भी दी है ।ऑडियो गीत के बोलतोसे मिलन की आस _अजय प्रकाश_पर आ चुका है । इस फिल्म की डीओपी/ एम_एल स्टूडियो द्वारा की जा रही है ।

अन्य मुख्य कलाकार
सुंदर सिंह भारती,प्रेम कुमार सारस्वत ,राजपाल सिंह वर्मा,सैफ खान,शुभम पिप्पल, आशिल खान,देव,साहिल इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी होने को है
इसलिए फिल्म फेस्टिवल गोवा में दी जाएगी और उसके बाद सभी लोगों को यूट्यूब चैनलअजय प्रकाश पर देखने को मिलेगी ।आमिर दीवाना का कहना की वो आगरा में एक बॉलीवुड स्टूडियो खोलने जा रहे हैं जिससे आगरा के हर एक हुनर और अच्छे कलाकारों को एक अच्छा प्लेटफार्म दे सकें ।हेल्प द लूसी शॉर्ट फिल्म आदि जैसी फिल्में और भी बनाते रहेंगे और आगरा के हरेक हुनर को अपनी पहचान बनाने का मौका मिलता रहेगा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!