पानी समितियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण क्रिसेंट रिसोर्ट सीहोर में आयोजित किया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : सीहोर: : कुमेर सिंह आंवले :: Date ::24 – 9 -2022 ::पानी समितियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण क्रिसेंट रिसोर्ट सीहोर में आयोजित किया गया ।
समर्थन संस्था सीहोर के माध्यम से वुमन प्लस वाटर अलायंस परियोजना अंतर्गत वाटर एड संस्था के सहयोग से जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीहोर जिले के आष्टा,इछावर एवं सीहोर जनपद के 30 ग्रामों के 80 समिति सदस्यों ने भाग लिया ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का निर्माण ,जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजनाओं के रखरखाव एवं संचालन करने हेतु किया गये प्रशिक्षण के माध्यम से निम्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई ।
जीवन मिशन का उद्देश्य
ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति गठन एवं कार्य नल जल योजना निर्माण के लिए ग्राम कार्य योजना का निर्माण नल जल योजना का रखरखाव एवं संचालन पेयजल सुरक्षा/स्त्रोत स्थायित्व योजना निर्माण जल कर संग्रहण करने में स्वयं सहायता समूह की भूमिकासमर्थन संस्था से जिला प्रबंधक जीत परमार द्वारा बताया गया कि नल जल योजना के सफल संचालन में पानी समितियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है इनको ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा पंचायत प्रतिनिधि ,समिति सदस्य एवं स्वयं सहायता समूह सदस्यों को जल जीवन मिशन पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है संस्था द्वारा अभी तक जिले के 100 ग्रामों के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित किए गए हैं कार्यक्रम में समर्थन संस्था से क्षेत्रीय प्रबंधक जीत परमार,धर्मेंद्र पाटीदार,देवेंद्र कदम,भैयालाल सोलंकी,जय मालवी ,बलवान ठाकुर, संतोष परमार, अभिषेक परमार, प्रदीप बामनिया, ज्योति मेवाडा, शिवानी पटेल, संतोषी गोहिया, अन्य सदस्य शामिल रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |