माता रानी के भक्तों को झंडी दिखाकर विधायक ने किया रवाना
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :अवनीश कुमार: : मैनपुरी :: Date ::25 – 9 -2022 ::बिछवा/मैनपुरी- नवरात्रि के पहले दिन मां पूर्णागिरि दर्शन के लिए विकास खंड सुल्तानगंज के गांव नगला जीसुख से दो दर्जन से अधिक युवाओं ने एकत्र होकर बाइक से पूर्णागिरि माता के दर्शन और नेपाल में सिद्ध बाबा के दर्शन के जत्थे को क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
नगला जीसुख मे क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने दो दर्जन से अधिक बाइक के जत्था को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उन्होंने कहा कि युवाओं के उत्साह और उनकी भक्ति को देखकर मन काफी प्रसन्न होता है साथ ही पूरी तरह से जो लगन से क्षेत्र के लोग भक्ति की तरफ पहुंच रहे हैं यह इसमें सरकार का भी पूरा सहयोग है जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए रुकने की व्यवस्था मंदिरों में साफ-सफाई अन्य काम भी सरकार काफी तेजी से करा रही है कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कौशल कुशवाहा जितेंद्र राजपूत जिला पंचायत सदस्य विशंभर दयाल तिवारी शिवम शाक्य सीताराम मैदान सिंह राजपूत के अलावा भक्त उमेश राजपूत बिंदु विवेक कैलाश बिजेंदर विकास नंदराम पेशकार विनय राजपाल मुकेश राजेश विनोद पुष्पेंद्र सुरेश चंद बृजेश के अलावा दर्जनों बाइक सवार रवाना हुए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
