सम्पूर्णानगर में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी ने किया पैदल मार्च
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :सम्पूर्णानगर खीरी : : अमरनाथ :: Date ::26 – 9 -2022 ::सम्पूर्णानगर में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी ने किया पैदल मार्च
सम्पूर्णानगर खीरी क्षेत्र में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से संपूर्ण नगर थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी एवं उप निरीक्षक आशीष शहरावत ने स्टाफ के साथ पैदल मार्च किया। बताते चलें कि थाना प्रभारी ने मेन रोड पर लगे ठेले और रेवाड़ी वालों को चेतावनी दी कि कोई भी ब्यापारी ठेले सड़क पर न लगाएं अन्यथा के प्रति कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस ने मार्च के दौरान टू व्हीलर वाहनों की चेकिंग की कस्बे में मिल रोड एवं पलिया सम्पूर्ण नगर मार्ग पर पुलिस ने गस्त की थाना प्रभारी सहित चौकी इंचार्ज एवं पुलिस बल गस्त में मौजूद रहे। सम्पूर्णानगर खीरी :अमरनाथ 6389598854 पर विज्ञापन एवं खबर लगवाने के लिए संपर्क करें ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
