मनापिपलिया पंचायत के ग्राम धनोरी में दबंग का आंगनवाड़ी भवन पर कब्ज़ा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : हाटपीपल्या-देवास : : दिलीप शिंदे :: Date ::26 – 9 -2022 :: मनापिपलिया पंचायत के ग्राम धनोरी में दबंग सूरज सिंह पिता भैरू सिंह सेंधव के द्वारा आंगनवाड़ी सात लाख से बने भवन मे अपने मवेशियों को बांधता है एवं आंगनवाड़ी भवन के अंदर ही लहसुन एवं प्याज के कट्टे जमा रखे हैं।
गांव के लोगों द्वारा बताया गया जीवनसिंह अंतरसिंह देवकरण प्रकाशअस्ताया इन्दर सिंह पूंजीलाल मोबालाल, कमल सिंह एवं मदनलाल, फुलसिंह ,कैलाश कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया गया लेकिन आश्वाशन के अलावा कुछ भी नहीं मिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने ही घर पर बच्चों का स्कूल लगाती है जिससे उनके घर में बहुत परेशानी आती है बच्चों के पढ़ाई डिस्टर्ब होती है।
सरकार द्वारा लाखों की लागत से बनाए गए आंगनवाड़ी केंद्र पर बांध रहे मवेशी लेकिन सरकार के कोई अधिकारी को कोई सूचना तक भी नहीं नाही अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया अधिकारी की लापरवाही से लाखों रुपए की बिल्डिंग ग्रामीण बांदरहे मवेशी लेकिन प्रशासन के अधिकारी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई अब देखना होगा कि अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |