किशनी पुलिस ने गोवंशों को तस्करों से छुड़वाया, तीन लोग फरार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी (सुजाउददीन- ब्यूरो रिपोर्ट)
किशनी पुलिस ने गोवंशों को तस्करों से छुड़वाया, तीन लोग फरार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद किशनी थाना क्षेत्र पुलिस के अनुसार इस्पेक्टर अजीत सिंह तथा उप निरीक्षक रूपेश कुमार अपने साथियों के साथ रात्रि गश्त पर थे एक मुखबिर ने उन्हें सूचित किया था एक ट्रक जिसमें गोवंश को ठूंस ठूंस कर भरा गया है बेवर से इटावा की ओर जा रहा है सूचना मिलने पर तेजतर्रार इंसपेक्टर अजीत सिंह ने बिधूना चौराहे पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी और ट्रक का इंतजार करने लगे रात करीब 1:00 बजे पुलिस को एक ट्रक बेवर की ओर से तेज गति से आता दिखा पुलिस पहले से ही चौकन्नी थी ।
पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया पर शातिर ट्रक चालक ने ट्रक को स्पीड कम किए बिना इटावा की तरफ आगे बढ़ा दिया ।
पुलिस में दौड़ रहे ट्रक का पीछा किया इस बीच जनपद के खिदरपुर बॉर्डर पर मौजूद पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया अपने को गिरता देख तस्करों ने गांव फरेंजी के पास एक गड्ढे में ट्रक को फसाकर भागना शुरू कर दिया पीछा कर रही पुलिस ने तीन तस्करों को टॉर्च की लाइट में भागते देखा पुलिस द्वारा उनका पीछा भी किया गया पर तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सके और अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए पुलिस द्वारा जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में 25 गोवंश बुरी तरह से बंधे हुए पड़े थे उनके मुंह रस्सियों से बंधे थे सुबह के समय सारे गोवंश को रस्सियों से मुक्त किया गया तो 24 गोवंश नर तथा एक मादा निकली ।
जिनमें 5 नर की मृत्यु हो चुकी थी पुलिस ने सभी जीवित गोवंश को नगर पंचायत की गौशाला में पहुंचा दिया पुलिस द्वारा ई चालान एप द्वारा चेक करने पर पता चला कि उक्त ट्रक संख्या एनएल 01 एन 3099 का स्वामी नौशाद खान पुत्र नजबूल खान निवासी इस्माइलपुर थाना गुरूचा जनपद गया बिहार तथा हाल निवासी एनएचटी कॉलोनी नागालैंड कोहिमा है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |