महाराजा अग्रसैन ने संपूर्ण समाज को ऊंचा उठाने का प्रयास किया: विजयपाल सिंह
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :सफीदों-जींद : : सुरेंद्रपाल सिंह :: Date ::27 – 9 -2022 :: :नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक पर मंगलवार को महाराजा अग्रसैन की प्रतीमा पर माल्यार्पण किया। इस विशेष मौके पर राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट विजयपाल सिंह आहलुवालिया पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय अधलखा उपस्थित रहे। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों ने एडवोकेट विजयपाल सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विजयपाल सिंह ने कहा कि कुशल शासकों की कीर्ति किसी एक युग तक सीमित नहीं रहती। उनका लोकहितकारी चिंतन कालजयी होता है और युगों-युगों तक समाज का मार्गदर्शन करता है। ऐसे शासकों की दृष्टि में सर्वोपरि हित सत्ता का ना होकर समाज एवं मानवता का रहा है। ऐसे ही महान शासक महाराजा अग्रसेन कर्मयोगी लोकनायक तो थे ही, संतुलित एवं आदर्श समाजवादी व्यवस्था के निर्माता भी थे। वे समाजवाद के प्रणेता, गणतंत्र के संस्थापक, अहिंसा के पुजारी व शांति के दूत थे। महाराजा अग्रसैन ने एक रूपया एक ईंट की प्रथा चलाकर संपूर्ण समाज को ऊंचा उठाने का प्रयास किया था। इस मौके पर अग्रवाल सभा सफीदों के अध्यक्ष शिवचरण कंसल, अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीण, राकेश गोयल भोला, पालिका उपाध्यक्ष अखिल गुप्ता, पार्षद कुणाल मंगला, कपिल शर्मा, सुशील कुमार, रामभरोसे दास, संजय जांगड़ा, सुनील सैनी, मनीष गुप्ता, रवि थनई व मदन गोयल विशेष रूप से एडवोकेट विजयपाल सिंह आहलुवालिया को सम्मानित करते हुए अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |