अयोध्या जिले में प्रधान की मनमानी से जनता परेशान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :अयोध्या: : फूलचन्द्र :: Date ::28 – 9 -2022 ::अयोध्या जिले में थाना कोतवाली बीकापुर अन्तर्गत मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के जासरपुर के मोतीगंज बाज़ार के वासी व ग्रामीणों ने लगाया अवैध अतिक्रमण का गम्भीर आरोप, फोटो व वीडियो में दिख रही प्रधान की मनमानी
कई शिकायतों के बावजूद भी नहीं हुई कोई विधिक कार्यवाही,विद्यालय की बाउंड्रीवाल बनाने के नाम पर विद्यालय के अलावा सरकारी भूमि और आस पास के चक दारो की जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने का आरोप,स्थानीय लोगों का आरोप हैं,कि पुलिस व प्रशासन का आदेश भी दिख रहा बेअसर,पीड़ित कृष्ण कुमार तिवारी,श्याम लाल द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के दिए गए शिकायत पत्र दिख रहे बेअसर,अगल बगल के चकदारो में दिख रहा भय का माहौल,इस मामले का निस्तारण न कर प्रशासन कर रहा किसी बडी घटना का इंतजार,हल्का लेखपाल मोती लाल द्वारा फोन पर मामले की जानकारी की गई,तो लेखपाल द्वारा बताया गया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है जांच हेतु टीम का गठन किया गया है,आगे क्या होगा मै नहीं बता सकता। ग्राम प्रधान राम प्रताप यादव ने इस मामले को लेकर में जानकारी देने से इंकार करते हुए अपने पुत्र संतोष यादव से संपर्क करने की बात बताई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |