विद्युत मोटर चोरी करने वाला अभियुक्त एक अदद देशी तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अयोध्या : : फूलचन्द्र :: Date ::29 – 9 -2022 :: अयोध्या जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर महोदय के मार्गदर्शन मे, थानाध्यक्ष थाना खण्डासा जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 29.09.2022 उ0नि0 विनय कुमार यादव मय उ0नि0 अश्वनी कुमार सिंह मय हमराह का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 मुनीष कुमार, का0 सद्दाम हुसैन,का0 अनुज कुमार के बिनावर मु0अ0सं0 239/22 धारा 379 आईपीसी व मु0अ0सं0 240/22 धारा 379 आईपीसी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या के संभावित अभियुक्त व चोरी हुआ माल दो अदद विद्युत मोटर को बरामद करने हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर पूर्व मा0 वि0 ग्राम रायपट्टी के पास एक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल बिना नं0 प्लेट पर विद्युत मोटर लेकर जा रहा है
इस सूचना पर विश्वास कर एक वारगी दबिश देकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पवन कुमार पुत्र मातादीन नि0ग्रा0 पूरे तलई मौजा रायपट्टी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या उम्र करीब 24 वर्ष बताया उसकी जामा तालाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कार0 12 बोर व तथा एक अदद बिना नंबर प्लेट की चोरी की गयी मोटरसाइकिल व एक अदद विद्युत मोटर बरामद हुई जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 241/2022 धारा 3/25 आर्मस एक्ट व मु0अ0सं0 242/2022 धारा 41/411 आईपीसी बनाम पवन कुमार पुत्र मातादीन नि0ग्रा0 पूरे तलई मौजा रायपट्टी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या पंजीकृत किया गया तथा उक्त अभियुक्त से कड़ाई से पूछने पर दूसरी विद्युत मोटर भी बरामद की गयी । अभियुक्त को गिरफ्तार कर रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया ।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0स0 239/22 धारा 279/411 भा0द0वि0 थाना खण्डासा जनपद अयोध्या मु0अ0स0 240/22 धारा 279/411 भा0द0वि0 थाना खण्डासा जनपद अयोध्या मु0अ0स0 241/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना खण्डासा जनपद अयोध्या मु0अ0स0 242/22 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना खण्डासा जनपद अयोध्या
बरामदगी –
दो अदद विद्युत मोटर क्रमशः –
01. KSB कम्पनी मॉडल नं0 AGRIBLOC 20-8080-D Sr. No. 9417429262 रंग नीला 02. LUBI कंपनी मॉडल नं0 MDH201 Sr. NO. – A16110002 रंग हल्का नीला 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 01 अदद चोरी की गयी बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल हिरो सुपर स्प्लेण्डर जिसका चेचिस नं0-MBLJAR039J9A00496 मो0सा0 नं0 UP36F8766
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |