डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी संगठन के तत्वधान में छात्रों के हक अधिकारों के लिए महाआंदोलन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : देवास मध्य प्रदेश : : दिलीप शिंदे :: Date ::29 – 9 -2022 ::हाटपिपल्या में डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी संगठन के तत्वधान में छात्रों के हक अधिकारों के लिए महा आंदोलन किया गया महा आंदोलन की शुरुआत करने से पहले बाबा साहब अंबेडकर एवं शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जिसमें मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी एवं भीम आर्मी संगठन भी उपस्थित रहे।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन आदरणीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान साहब के नाम हाटपिपलिया तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से माननीय जिला अध्यक्ष महोदय डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी संगठन देवास आदरणीय श्री संदीप जी मालवीय साहब एवं माननीय जिला सचिव महोदय बहुजन समाज पार्टी देवास आदरणीय श्री देवेंद्र भगत सिंह पंवार नेता जी और माननीय तहसील अध्यक्ष महोदय भीम आर्मी हाटपिपलिया आदरणीय श्री अशोक जी डरबोलिया साहब एवं अजय, अंतिम, कार्तिक, सुनील, सलोनी,प्रिया,किरन, फुल कुंवर,नैना,मिनु, कन्हैया, दीपक, दिलीप, अमित, कमलेश आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी संगठन द्वारा फुलकुवर बगानिया को कॉलेज अध्यक्ष एवं कन्हैया जी गंगवाल को तहसील अध्यक्ष की नियुक्ति दी गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |