लखीमपुर खीरी की आठों विधानसभा में कम से कम 12 से 15 किलोमीटर की *भारत जोड़ो यात्रा” – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी की आठों विधानसभा में कम से कम 12 से 15 किलोमीटर की *भारत जोड़ो यात्रा”

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :पलिया: : मुकेश भारती  :: Date ::29 – 9 -2022 ::पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित पलिया विधानसभा में भारत जोड़ो संवाद गोष्ठी में कैंप कार्यालय रिशाल अहमद के यहां पहुंच करके सैकड़ों कांग्रेस जन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने एक ही बात कही है जब हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व सड़क पर उतर चुका है 5 महीने के लिए, तो हम सभी कांग्रेसन का दायित्व बनता है

  लखीमपुर खीरी की आठों विधानसभा में कम से कम 12 से 15 किलोमीटर की *भारत जोड़ो यात्रा” निकाले सभी ने हाथ उठाकर की एक स्वर से साबित किया जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह से चालू हो जाएगी सभा के आयोजक पूर्व प्रत्याशी विधानसभा पलिया एवं प्रदेश सचिव रिसाल अहमद जी ने किया संचालन जिला सचिव राम ज्ञान शर्मा जी ने किया, गोष्ठी में प्रमुख रूप से रामदयाल यादव रामकुमार वर्मा प्रेम कुमार वर्मा रघुनंदन राजपासी,सरदार आजाद सिंह, सरदार अंग्रेज सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया गोष्टी में रामलाल रामलाल प्रेमलाल अमरनाथ शफीउद्दीन गफ्फार अली लियाकत अली शिव कुमार राठौर, रामचंद्र सिंह अर्क वंशी ,सौरभ चौबे ,राकेश विश्वकर्मा ,मोहम्मद फहीम, नगमा वानो, सुखविंदर कौर ,गुरदेव सिंह राणा, रामचंद्र राणा, अलीजान ,जाहिद हुसैन, रियाज अली ,जफर अली, आसिफ अली ,नसीर, लालाराम ,हरी शंकर ,राजेश राणा सहित सैकड़ों कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!