रामपुर तहसील मिलक गौकशी के कारण भारी प्रदर्शन * दिनांक,4जून
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन पेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (मुकेश भारती ) 9161507983
रामपुर ( सुमित कुमार ब्यूरो रिपोर्ट )
रामपुर तहसील मिलक गौकशी के कारण भारी प्रदर्शन * दिनांक,4जून
आज मिलक ज़िला रामपुर में गौकशी का एक मामला सामने आया। जहाँ पहुँचकर मैंने पुलिस से सख़्त कार्यवाही करने को कहा। इस तरह से हिंदुओं की भावना को ठेंस पहुँचाया जा रहा है। इस तरह की घटना एक सोची समझी साज़िश प्रतीत होती है। कृपया कर इस घटना का संज्ञान लें एवं कड़ी कार्यवाही की जाए एवं हिंदुओं को इंसाफ़ दिलाया जाए।
गौमता की ऐसी हालत देख दिल विचलित हो उठा।
गौमता की इस तरह से नृशंस हत्या हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। हमारे देश में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और इस तरह से उनकी हत्या करना वक अपराध है जिसकी सजा दोषियों को मिलना चाइए। भाजपा सरकार ने गौहत्या पर क़ानून भी बनाया है मैं प्रशाशन से अनुरोध करूँगी की क़ानून के हिसाब से दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
मैं शाशन एवं प्रशाशन से ये अनुरोध करना चाहूँगी की दोषियों को जल्द से जल्द सलखों के पीछे किया जाए एवं उन्हें कड़ी सजा दिलवायी जाए जिससे उन सभी के दिलों में डर बैठ हे जो ऐसी घटना को आगे अंजाम देना चाह रहे हैं।
बीना भारद्वाज
पूर्व विधायक,पूर्व मंत्री (उ०प्र०)सरकार 36,बिलासपुर जिला -रामपुर
बहुजन इंडिया 24न्यूज -सुमित कुमार ,रामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |