युवतियों के लिए संचालित ”ओ” लेवल एवं सी0 सी0 सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु- कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान वाले करें आवेदन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

युवतियों के लिए संचालित ”ओ” लेवल एवं सी0 सी0 सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु- कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान वाले करें आवेदन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन पेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा (राम बहादुर मौर्य ब्यूरो रिपोर्ट )


युवतियों के लिए संचालित ”ओ” लेवल एवं सी0 सी0 सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु- कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान वाले करें आवेदन

उत्तर प्रदेश शासन , पिछड़ा वर्ग कल्याण के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए संचालित ” ओ ” लेवल एवं सी0 सी0 सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के संचालन हेतु भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलीट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के चयन हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0 प्र0 की वेबसाईट backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आवेदन किया जाना है। अतः जनपद गोण्डा के इच्छुक मान्यता प्राप्त संस्थाओं जिनका पंजीकरण भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘ नीलिट ‘ से ‘ ओ ‘ लेवल एवं सी0 सी0 सी0 के प्रशिक्षण के लिए है , पिछड़े वर्ग के युवक / युवतियों को वर्ष 2021-22 के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना चाहते है, वे अपना आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिनांक 10 जून 2021 से 17 जून 2021 के मध्य आनलाईन करते हुए अपनी संस्था की मान्यता से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों एवं आधारभूत ढाचें का विवरण अपलोड करने के साथ आनलाईन आवेदन के प्रिंट की मय संलग्नकों सहित प्रति निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इन्दिरा भवन 10 वां तल लखनऊ एवं एक प्रति पिछडा वर्ग कल्याण कार्यालय विकास भवन गोण्डा के कक्ष सं0- 2106 में दिनांक: 17 जून 2021 तक उपलब्ध कराये।


राम बहादुर मौर्य बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र जिला क्राइम रिपोर्टर गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!