चित्रकार हाथरसी की पेंटिंग्स को अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से मिल रहे प्रमुख अवार्ड
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन पेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (मुकेश भारती ) 9161507983
हाथरस (दुष्यंत कुमार ब्यूरो रिपोर्ट )
चित्रकार हाथरसी की पेंटिंग्स को अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से मिल रहे प्रमुख अवार्ड।
• केरल,भूटान ,नाईजीरिया एवं कोरिया ने चित्रकार हाथरसी को किया सम्मानितचित्रकार हाथरसी के द्वारा सृजित समाज में जागरूकता एवं मानवाधिकारों का संदेश दे रही पेंटिंग्स को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कृत किया जा रहा है। चित्रकार हाथरसी के नाम से सुविख्यात डॉ. भेद प्रकाश सिंह के रोम रोम में चित्रकला का संसार हिलोरे ले रहा है।चित्रकार हाथरसी अब तक अपनी तमाम पेंटिंग्स के द्वारा विश्व स्तर पर लोहा मनवा चुके हैं। कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं।अभी हाल ही में चित्रकार हाथरसी की लंदन मे प्रदर्शित हो चुकी पेंटिंग बेटी की उड़ान को दृष्टिगत रखते हुए डॉ. वीरेन दबे राष्ट्रीय अध्यक्ष (नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डेवलेपमेंट काउंसिल) ने उन्हें नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डेवलेपमेंट काउंसिल का सचिव उत्तर प्रदेश, नियुक्त करते हुए कहा कि डॉ भेद प्रकाश सिंह अपनी पेंटिंग के जरिए बालश्रम एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अब बड़े स्तर पर पेंटिंग के द्वारा शासन एवं प्रशासन को अवगत कराकर समस्या निवारण करा सकेंगे। समाज सेवी लेखक सागर सौरव ने भी उनको बधाई दी।
अभी हाल ही में चित्रकार हाथरसी को पेंटिंग द्वारा मानवता को सर्वोपरि रखने पर वर्ल्ड लिटरेरी फॉर्म फॉर पीस एंड ह्यूमन राइट्स, भूटान द्वारा इंटरनेशनल एम्बेसडर ऑफ पीस सम्मान से सम्मानित किया तथा डायनामिक पीस रेस्क्यू अंतर्राष्ट्रीय मिशन नाईजीरिया द्वारा डॉ भेद प्रकाश सिंह को ग्लोबल एम्बेसडर 2021 सम्मान से सम्मानित करते हुए संस्था के अध्यक्ष एबायोरिया उसिहोलो चार्ल्स एवं कोनिपा अर्पिटो ,ब्राजील ने चित्रकार हाथरसी को बधाई दी ।पेंटिंग द्वारा विश्व शांति के लिए इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स की कोरियन हेड क्वार्टर के अध्यक्ष उम कवांग हो ने भी चित्रकार हाथरसी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |