मैनपुरी में विद्युत चोरी व वकायेदारो पर शिकंजा शत प्रतिशत वकाये पर 6 गांव की विद्युत आपूर्ति कराई गई बंद – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी में विद्युत चोरी व वकायेदारो पर शिकंजा शत प्रतिशत वकाये पर 6 गांव की विद्युत आपूर्ति कराई गई बंद

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: Date ::1 .10 .2022:: विद्युत चोरी व वकायेदारो पर शिकंजा कसने हेतु विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है इसी कृम में आज प्रतिशत वकाये बिल पर 6 गांव के 11 हजार लाइन के तार उतारकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई/ विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिल नही तो बिजली भी नही मिलेगी। एसई अतुल अग्रवाल जी ने कहा है कि ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी कोई भी वकायेदार विना बिल जमा करे बिजली का उपभोग नही कर पायेगा।


आज अरसारा उपकेन्द्र के अंतर्गत ग्राम मकोया जिसमे 40 घर है जिनमे मात्र 8 कनेक्शन है उनपर 4 लाख वकाया है एवं ग्राम सहारा में एक भी कनेक्शन ना होने पर उक्त दोनो गाँव की सप्लाई बन्द की गई आज पतारा उपकेन्द्र के अंतर्गत ग्राम विनायकपुर जिसमे 11 कनेक्शन है उनपर 6 लाख वकाया है एवं ग्राम निजामपुर में 55 कनेक्शन है जिन पर 10 लाख वकाया हैं उक्त दोनो गाँव की सप्लाई बन्द की गई आज लेखराजपुर उपकेन्द्र के अंतर्गत ग्राम उद्दतपुर जिसमे 75 कनेक्शन है उन पर 15 लाख वकाया है एवं ग्राम नगला कुआ जिसमे 8 कनेक्शन जिन पर 3 लाख वकाया होने पर उक्त दोनो गाँव की सप्लाई बन्द की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!