बसपा के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार हवाल ने द्रंग विधानसभा का एक दिवसीय दौरे किया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : हिमाचल प्रदेश : मुकेश भारती :: Date ::1 .10 .2022:: 01 अक्टूबर, 2022 बहुजन समाज पार्टी के , प्रदेश महासचिव और प्रभारी मण्डी लोकसभा क्षेत्र के द्रंग विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया।
उनके साथ बतौर सहयोगी एडवोकेट नरेश कुमार, प्रदेश सचिव, रमेश कुमार अध्यक्ष बसपा जिला मण्डी, ज्ञान चंद महासचिव बसपा जिला मण्डी और तारा चंद अध्यक्ष द्रंग विधानसभा क्षेत्र शामिल रहे है प्रो प्रेम कुमार हवाल ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ से दिन रात मेहनत करने का आह्वान किया उन्होंने कहा की पार्टी का टिकट तय मापदंडों से ही दिया जायेगा । बसपा के जनचेतना अभियान और भाईचारा बनाओ यात्रा जैसे कार्यक्रमों के दौरान लिए फीडबैक का भी अहम रोल रहेगा ।
ज्ञान चंद महासचिव बसपा जिला मण्डी ने द्रंग के कार्यकर्ताओ की मांग को दोहराते हुए कहा की विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मांग है की बसपा कार्यकर्ता को ही द्रंग विधानसभा का टिकट दिया जाए तारा चंद अध्यक्ष द्रंग विधानसभा क्षेत्र के मुख्य अतिथि और सहयोगियों का द्रंग विधानसभा क्षेत्र आगमन पर आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |