2अक्टूबर के अवसर पर सभी थानों / कार्यालयों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अयोध्या : : फूलचन्द्र :: Date :: 3 .10 .2022:: 2अक्टूबर के अवसर पर सभी थानों / कार्यालयों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण
राष्ट्रपिता महात्मागांधी व पूर्व प्रधानमंत्रीलालबहादुरशास्त्री की जयंती 2अक्टूबर के अवसर पर सभी थानों / कार्यालयों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उपस्थित सभी पुलिस अधि0/कर्म0 को महापुरूषों के आदर्शों पर चलने के लिए, सर्व धर्म सदभाव, आदर्श जीवन को अपनाने, राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करने, एकता व अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने, अपने-अपने कार्यो का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वहन करने हेतु दिलाई गयी शपथ।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
राष्ट्रपिता महात्मागांधी व पूर्व प्रधानमंत्रीलालबहादुरशास्त्री की जयंती 2अक्टूबर के अवसर पर सभी थानों / कार्यालयों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उपस्थित सभी पुलिस अधि0/कर्म0 को महापुरूषों के आदर्शों पर चलने के लिए, सर्व धर्म सदभाव, आदर्श जीवन को अपनाने, राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करने, एकता व अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने, अपने-अपने कार्यो का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वहन करने हेतु दिलाई गयी शपथ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |