वन रक्षक ही बन गए हरियाली के दुश्मन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : अमरेंद्र सिंह :: Date :: 4 .10 .2022:: वन रक्षक ही बन गए हरियाली के दुश्मन
पुराने ढर्रे पर फिर से लौटा वन विभाग वन रक्षक ही बन गए हरियाली के दुश्मन निघासन लखीमपुर खीरी दक्षिण रेंज लुधौरी में एक बार फिर से वन विभाग में हरे भरे पेड़ो के कटान का मामला फिर आया सामने रेंजर की मिलीभगत से बेशकीमती पेडों पर चला आरा सागौन सहित शीशम,अर्जुन,व अन्य बेशकीमती पेड़ो को कटवाया गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेंजर के चहेते ठेकेदार ने वनकर्मियों की मिलीभगत से कटवाए पेड़। विदित हो कि इससे पहले तत्कालीन रेंजर राममिलन की शय पर दो वाचरो ने मिलकर कई बेशकीमती पेड़ो को कटवाया था जिसकी जांच में रेंजर राममिलन सहित दो वन दरोगा को हटाया गया था और दो वाचरो को जेल जाना पड़ा था। वहीं एक बार फिर से दक्षिण निघासन रेंज सुर्खियों में आई है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
पुराने ढर्रे पर फिर से लौटा वन विभाग वन रक्षक ही बन गए हरियाली के दुश्मन निघासन लखीमपुर खीरी दक्षिण रेंज लुधौरी में एक बार फिर से वन विभाग में हरे भरे पेड़ो के कटान का मामला फिर आया सामने रेंजर की मिलीभगत से बेशकीमती पेडों पर चला आरा सागौन सहित शीशम,अर्जुन,व अन्य बेशकीमती पेड़ो को कटवाया गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेंजर के चहेते ठेकेदार ने वनकर्मियों की मिलीभगत से कटवाए पेड़। विदित हो कि इससे पहले तत्कालीन रेंजर राममिलन की शय पर दो वाचरो ने मिलकर कई बेशकीमती पेड़ो को कटवाया था जिसकी जांच में रेंजर राममिलन सहित दो वन दरोगा को हटाया गया था और दो वाचरो को जेल जाना पड़ा था। वहीं एक बार फिर से दक्षिण निघासन रेंज सुर्खियों में आई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |