मथुरा : शराब माफिया से सांठगांठ रखने वाले दो दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मथुरा (चंदू मौर्या -ब्यूरो रिपोर्ट )
मथुरा : शराब माफिया से सांठगांठ रखने वाले दो दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित
मथुरा। बरसाना में जहरीली शराब का भंडाफोड़ होने के साथ ही शराब माफिया से सांठगांठ के मामले में बरसाना थाना के दो दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने दो दरोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी द्वारा की गई सख्त कार्रवाई से पुलिस मेहकमा में हड़कंप मचा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बरसाना में तैनात एसआई शिवकुमार शर्मा, अर्जुन राठी एवं सिपाही रवि, गजेन्द्र सिंह एवं युवराज सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभगीय जांच के आदेश दिए हैं।बताया जा रहा है कि बरसाना में जिस राधाचरन फौजी के यहां से नकली शराब बरामद हुई है। उसके गिरफ्तार दोनों बेटों से पांच पुलिसकर्मियों की अच्छी सांठगांठ थी। यह भी बताया जा रहा है कि दिन-दिनभर फरार राधाचरन के बेटे थाने में पुलिसकर्मियों के बीच रहा करते थे। इसी बात की भनक पुलिस उच्चाधिकारियों तक पहुंची और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |