क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने फीता काटकर किया मेला का शुभारंभ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने फीता काटकर किया मेला का शुभारंभ

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी: :अवनीश कुमार:: Date :: 4 .10 .2022 :: बिछवा/मैनपुरी- औरंध मै मां सती मेला प्रांगण में 78 वर्षों से लगातार मेले का आयोजन किया जा रहा है 1944 में अंग्रेजों के समय गांव के लोगों ने इस मेले का शुभारंभ कराया था साथ ही इस मैले गांव के मुख्य खेल आयोजित होते हैं l जिसमें कबड्डी दौड़ खो वॉलीबॉल भाला व गोला फेंक वह दंगल आदि मशहूर है। मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने फीता काटकर किया मेले के आयोजक सत्यपाल सिंह चौहान व सत्यांश प्रताप ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि मेले से आपसी सौहार्द बढ़ता है

मेले के उद्घाटन के दौरान बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि मेले से आपसी सौहार्द बढ़ता है साथ ही पहले के समय में गांव देहात के लोग शहर नहीं पहुंच पाते थे तो गांव में मेले का चलन अपने आप में मशहूर था और औरन्द गांव का मेला अपने आप में अनोखा है काफी दूरदराज से खिलाड़ी आते हैं और अपनी प्रतिभा दिखाते हैं साथ ही इस तरह के मेले इस तरह की प्रतियोगिताएं होनी चाहिए

आजादी से पहले का लग रहा औरंध गांव में मेला अंग्रेजों ने भी यहां खेले हैं खेल

जिससे गांव का विकास संभव है साथ ही भाजपा सरकार ने कार्यक्रमों के लिए विशेष आयोजनों पर छूट दी है साथ ही मेले से प्रचार-प्रसार भी होता है मोदी सरकार ने 5 जी को लॉन्च कर दिया है जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा साथ ही सेना में प्रचंड हेलीकॉप्टर शामिल किया गया है जो भारत का ही निर्मित है साथ ही शिवाजी छत्रपति जहाज भी विश्व का सबसे बड़ा जहाज जो भारत में निर्मित है और भारत की सेना में शामिल किया गया है पहले भारत में सुई से लेकर कारतूस तक बाहर से आते थे लेकिन भारत अब काफी मजबूत हो गया है।

1944 से लगातार गांव के लोग लगवा रहे मेला

मेले में पहले दिन वॉलीबॉल की 14 टीमों ने भाग लिया जिसमें विजेता चांदपुरा उपविजेता हैवरा की टीम विजई रही साथ ही कबड्डी में 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें औरन्ध की टीम विजई रही कार्यक्रम में अरविंद तोमर विश्वंभर तिवारी धर्मेंद्र सिंह सत्यपाल सिंह चौहान नमना सत्यांश प्रताप कि को सुखपाल चौहान सरवन सिंह दिलीप चौहान नगेंद्र सिंह अखंड सिंह प्रदीप सिंह दीवान जी अमीन भवानी सिंह हरगोविंद सोनू विनय के अलावा कमेटी के लोग व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!