अयोध्या : जनपद न्यायाधीश महोदय श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी के निर्देश में
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या ( फूलचंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या : जनपद न्यायाधीश महोदय श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी के निर्देश में
कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी के निर्देशन में आज दिनांक 04.06.2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद के विधिक सहायता से संबंधित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पराविधिक स्वयं सेवक, नामिका अधिवक्ता, मेडिएटर व उनके परिजनों को कोविशील्ड वैक्सीन का टीकाकरण जनपद न्यायालय परिसर में कराया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से कम 110 व्यक्तियों का तथा 45 वर्ष से अधिक 40 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उक्त टीकाकरण का पर्यवेक्षण श्री असद अहमद हाशमी अध्यक्ष, जनपद न्यायालय वर्चुअल कार्यप्रणाली एवं कोविड-19 महामारी निवारण समिति जनपद न्यायालय फैजाबाद, श्री शैलेन्द्र वर्मा अपर जनपद न्यायाधीश एवं श्रीमती रिचा वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। जनपद न्यायालय फैजाबाद के न्यायाधीश- श्री मयूरेश श्रीवास्तव, श्रीमती भव्या श्रीवास्तव एवं ज्योत्सना राय ने भी वैक्सीनेशन कराया।कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन द्वारा इस संबंध में मौखिक रूप से सूचित किया गया कि जनपद न्यायालय परिसर मे अग्रिम 5 दिवस के लिए टीकाकरण कैम्प लगाया जाएगा। पराविधिक स्वयं सेवक, नामिका अधिवक्ता, मेडिएटर व विधिक सेवा कार्यक्रमों से जुड़े कार्यकर्ता इत्यादि जो आज टीकाकरण के इस कैम्प का लाभ नहीं प्राप्त कर पाये है वे आगामी कैम्प में टीकाकरण करवा सकते है।
पर्यवेक्षण समिति द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रेषित टीम के डाक्टर श्री देव व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी जो उपस्थित थे उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेश के अधीन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा जनपद अयोध्या में कोविड-19 महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं जनमानस पीड़ितों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए 03 सदस्यीय ‘महामारी जनशिकायत समिति‘ गठित की गयी है। यह समिति कोविड-19 महामारी संक्रमण से पीड़ितो को हो रही परेशानियों का निवारण करेगी। जनमानस पीड़ितों को सूचित किया जाता है कि वह पीड़ित को अस्पताल में भर्ती न करा पाने, दवा न मिलने एवं आक्सीजन की उपलब्धता न हो पाने आदि की शिकायत व्यक्तिगत रूप से समिति के समक्ष दर्ज करा सकते है अथवा शिकायत म्उंपस प्क. कब् रकबवअपक19/हउंपसण्बवउ के माध्यम से भी की जा सकती हैै।जमानत व अन्य आवश्यक प्रार्थना-पत्रों को प्रस्तुत करने हेतु ई-मेल (कबंप्रंइंक/हउंपस.बवउ) आवश्यक जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर 05278-228216 एवं काजलिस्ट हेतु म.ब्वनतजे ।चच का प्रयोग करें।
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |