दर्जनों झाकियो के साथ निकाली गई माँ शेरावाली की भव्य शोभायात्रा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

दर्जनों झाकियो के साथ निकाली गई माँ शेरावाली की भव्य शोभायात्रा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार   :: Date ::6 .10 .2022 ::दर्जनों झाकियो के साथ निकाली गई माँ शेरावाली की भव्य शोभायात्रा

दर्जनों झाकियो के साथ निकाली गई माँ शेरावाली की भव्य शोभायात्रा भोंगाँव  नगर मे पिछले कई वर्षो से निकलती का रही माँ शेरावाली की बड़े ही धूम धाम से निकाला गया । जिसमे दर्जनों झाकिया एवं रोड शो तथा बैंड शामिल रहे। नगर भोंगाँव मे देर रात अजय सैनी की अध्यक्षता मे माँ शेरावाली की शोभायात्रा यात्रा निकाली गई । जो की पिछले कई वर्षो से नगर मे निकाली जाती है।इस वर्ष निकलने वाली शोभायात्रा मे अठारह झाकिया तथा पांच रोड शो एवं ढ़ोल तथा बैंड सम्मलित थे ।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

शोभायात्रा मे पूर्व कैबनेट मंत्री एवं वर्तमान मे विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने पुरानी आलू मंडी मे माता के नौ स्वरुप की आरती उतार कर शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। शोभायात्रा पुरानी आलू मंडी से शुरू हो कर दाऊ जी के मंदिर, बड़ा बज़ार चौराहा, जैन मार्केट, पीपल मंडी, कोतवाली, घंटा घर होती हुई बस स्टैंड पर समाप्त हुई ।शोभायात्रा मे अठारह झांकिया, पांच रोड शो एवं ढ़ोल नगाड़े, डीजे तथा बैंड भी सम्मलित रहे । शोभायात्रा मे चुंगी से लेकर बस स्टैंड तक जगह जगह माता के भक्तो ने प्रसाद के स्टाल लगाये जिसमे किसी हलवा चना, पूड़ी सब्जी तो किसी ने छोले चावल का प्रसाद वितरित किया । शोभायात्रा मे मुरादाबाद से आये कलाक़ारो का रोड शो एवं मैनपुरी से आये नरेश बैंड एवं भोंगांव से आये सोनी बैंड ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।  पीपल मंडी पर कमैटी के सदस्यों द्वारा उपस्थित नगर के गढ़मान्य को पटका पहना कर सम्मानित किया । उसके पश्चात माता की आरती उतार कर रेवड़ी का प्रसाद वितरण किया इस दौरान डॉ मनोज दीक्षित, आशीष पाठक, शैलेश सक्सेना, मुकुल सक्सेना, चित्रांश सक्सेना, सुरेंद्र शंकवार, आचार्य देवेंद्र दीक्षित, हर्ष दीक्षित, दिव्यांश मिश्रा, प्रशांत दीक्षित, निखिल मिश्रा, संजू दीक्षित, राकेश, डॉ निखिल गोस्वामी, सुरजीत राठौर, रवीबाबू पाण्डेय, बबलू पाण्डेय, राहुल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे l शोभायात्रा मे नगर के व्यापार मंडल द्वारा जैन मंदिर पर विधायक रामनरेश अग्निहोत्री को आशीष तिवारी, सतेंद्र सिंह शाक्य, अयाज मंसूरी, शिव शंकर वर्मा एवं गौतम कठेरिया द्वारा सम्मानित किया गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!