बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव वरुण कुमार शर्मा ने बल्ह विधानसभा का एक दिवसीय दौरा किया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : हिमाचल प्रदेश : : :: Date ::6 .10 .2022 :: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव वरुण कुमार शर्मा ने बल्ह विधानसभा का एक दिवसीय दौरा किया
बसपा के प्रदेश सचिव वरुण शर्मा ने बल्ह विधानसभा के दौरे में प्रेम कुमार हवाल को जनता की पहली पसंद बताया 06 अक्टूबर, 2022 बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव वरुण कुमार शर्मा ने बल्ह विधानसभा का एक दिवसीय दौरा किया बल्ह विधानसभा की जनता और बसपा कार्यकर्ताओ की ओर से प्रजापति हरी चंद गोयल, प्रभारी बसपा जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश, प्रेम कुमार हवाल, पूर्व बसपा प्रत्याशी, बल्ह विधानसभा और सादनंद साठे, अध्यक्ष बसपा, बल्ह विधानसभा क्षेत्र, ने पहाड़ी टोपी पहनाकर जोरदार स्वागत किया वरुण कुमार शर्मा ने कहा की एक दिवसीय दौरा के दौरान बसपा कार्यकर्ताओ और आम जनता से मिलकर बल्ह विधानसभा का मूड जानने की कोशिश की गई।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
बसपा के प्रदेश सचिव वरुण शर्मा ने बल्ह विधानसभा के दौरे में प्रेम कुमार हवाल को जनता की पहली पसंद बताया 06 अक्टूबर, 2022 बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव वरुण कुमार शर्मा ने बल्ह विधानसभा का एक दिवसीय दौरा किया बल्ह विधानसभा की जनता और बसपा कार्यकर्ताओ की ओर से प्रजापति हरी चंद गोयल, प्रभारी बसपा जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश, प्रेम कुमार हवाल, पूर्व बसपा प्रत्याशी, बल्ह विधानसभा और सादनंद साठे, अध्यक्ष बसपा, बल्ह विधानसभा क्षेत्र, ने पहाड़ी टोपी पहनाकर जोरदार स्वागत किया वरुण कुमार शर्मा ने कहा की एक दिवसीय दौरा के दौरान बसपा कार्यकर्ताओ और आम जनता से मिलकर बल्ह विधानसभा का मूड जानने की कोशिश की गई।जिसमे पूर्व में बसपा प्रत्याशी रहे प्रेम कुमार हवाल के पक्ष में जनता का माहौल तैयार हो गया है क्योंकि प्रेम कुमार हवाल ने एम टेक इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है जनता मिलनसार व्यवहार देखकर बहुत खुशी जाहिर कर रही है जनता को जिसकी तलाश थी वैसा युवा नेता मिला गया है जो गरीब मजदूर लाचार और दुखी आत्मा की पुकार सच्चे मन से सुनता है ऐसा हीरा नेता बल्ह विधानसभा क्षेत्र को मिल चुका है प्रजापति हरी चंद गोयल, प्रभारी जिला मण्डी ने मंडी जिला में बसपा के जारी कार्यक्रमों पर प्रदेश सचिव वरुण कुमार शर्मा से खुलकर बात करके कहा की मंडी की दस विधानसभा क्षेत्रों से बसपा प्रत्याशी भारी मतों से जीतेगे जिसके लिए बहन कुमारी मायावती की नीतियां, बसपा पार्टी के मिशन के प्रति बढ़ती जागरूकता और बसपा के कार्यकर्ताओ की मेहनत रंग ला रही है सदानंद साठे, अध्यक्ष बसपा बल्ह विधानसभा क्षेत्र ने वरूण कुमार शर्मा का बल्ह विधानसभा क्षेत्र आगमन पर आभार व्यक्त किया इस अवसर पर एडवोकेट नरेंद्र कुमार प्रदेश सचिव, हरदेव सिंह महासचिव जिला मण्डी, अच्छरु राम, महासचिव बल्ह विधानसभा क्षेत्र, सरदार अमरीक सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता बल्ह विधानसभा क्षेत्र और अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से शामिल रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |