औरंध के दंगल में पहलवानों ने जमकर दिखाये दाव और पेंच
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार :: Date ::7 .10 .2022 ::फिरोजाबाद व हाथरस के पहलवान के बीच कस्म कस के बीच हुई कुश्ती फिरोजाबाद के विक्रम पहलवान ने जीती सैला की कुश्ती
मैनपुरी- विकास खंड सुल्तानगंज के गांव औरन्ध के सती महोत्सव सती मेला प्रांगण में विराट दंगल का आयोजन किया गया दंगल का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सत्यपाल सिंह चौहान (नमना) व डॉक्टर सत्यांश प्रताप द्वारा फीता काटकर व पहलवानों की कुश्ती को मिलवा कर उद्घाटन किया।
विराट दंगल में सुबह से ही पहलवानों का मेला लगा काफी दूरदराज से पहलवान भी आए दंगल में अंतर्जनपदीय स्तर की 10 छोटी कुश्तिया कराई गयी । उसके बाद 20 कुश्ती बड़े पहलवानों की कराई गयी । दंगल की अंतिम कुश्ती सेमीफाइनल की कुश्ती सचिन व बंटी पहलवान के बीच हुई । दंगल की रोमांचक और ₹21000 की कुश्ती जो सैला की कुश्ती थी। इस कुश्ती में विक्रम पहलवान फिरोजाबाद व बंटी पहलवान हाथरस ने कुश्ती को काफी रोमांचित कर दिया काफी देर तक कुश्ती कस्मकस के बीच चली निर्णायक मंडल भी काफी सतर्क दिखें इस कुश्ती को देखने के बाद क्षेत्र के पहलवानों ने कुछ दाव की समझ भी सीखी। अंत में विक्रम पहलवान फिरोजाबाद ने कुश्ती को जीत लिया। सेला की कुश्ती जीतने के बाद आयोजक ने फिरोजाबाद के पहलवान को 21000 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर उसका स्वागत किया। कार्यक्रम में रेफरी के रूप में निर्णायक मंडल धर्मेंद्र सिंह सर विजय प्रताप सुरेंद्र सिंह के साथ दंगल का संचालन सुखपाल सिंह चौहान ने किया साथ ही इस अवसर पर सत्यपाल सिंह सत्यांश प्रताप सिंह प्रदीप चौहान अरविन्द सिंह अजय प्रताप कुलदीप सुरेंद्र सिंह भवानी टीटू विनय, अखंड प्रताप, सिंटू चौहान (जाहरवीर मंदिर)के अलावा कमेटी के पदाधिकारी अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |