पशुओं को लंपी रोग से बचाव हेतु तत्काल टीकाकरण कराया जाये:– मुख्य विकास अधिकारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

पशुओं को लंपी रोग से बचाव हेतु तत्काल टीकाकरण कराया जाये:– मुख्य विकास अधिकारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार   :: Date ::7 .10 .2022 ::जिलाधिकारी ने जिले को ए-श्रेणी में लाने के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित किया

मैनपुरी जनपद में संचालित 16 ग्रामीण पाईप पेयजल योजनाओं में मानक के अनुसार उपभोक्ताओं को कनेक्शन न दिए जाने, यूजर चार्ज की वसूली की प्रगति बेहद खराब पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में गोल्डन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर प्रभारी सुनील को चेतावनी जारी करने, ईयर टैंगिंग की प्रगति खराब पाये जाने पर पशु चिकित्साधिकारी को चेतावनी जारी करने, बैठक से अनुपस्थित परियोजना प्रबंधक सीएनडीएस, परियोजना निदेशक डीआरडीए, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का स्पष्टीकरण प्राप्त करने, जिला कारागार की बाउंड्रीवाॅल में नियमों की अनदेखी कर ऊंचाई बढ़ाने की जांच टेक्निकल टीम से कराए जाने, ट्रामा सेंटर बेवर की भूमि का न्यायालय में प्रभावी पैरवी किए जाने, अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वारा माह सितंबर में निमार्ण कार्यो की निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर चेतावनी निगर्त करने के निर्देश जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कायर्क्रमों की समीक्षा के दौरान देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करने के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार कर उसके अनुरूप कार्य करें। संचालित सभी योजनाओं में जनपद ए-श्रेणी में रहे, जिन योजनाओं में जनपद सी, डी कैटेगरी में है, 20 अक्टूबर तक अथक प्रयास कर ए-श्रेणी मे लाया जाए।

सभी अधिकारी अपने – अपने क्षेत्र के लम्बित व गोल्डन कार्ड जैसी योजनाओं को परपक्ता व निष्ठा के साथ पूरा करे:– जिलाधिकारी

        श्री सिंह ने गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति में डी-कैटेगरी में पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्य में आशा, एएनएम, संगिनी, आरोग्य मित्र, पंचायत सहायक, सी.एच.ओ. आदि की पूरी टीम कार्य कर रही है, फिर भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति सुधारें। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिदिन इसकी समीक्षा करें। खंड विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, श्रम प्रवतर्न अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी नेतृत्व देकर पात्रों के गोल्डन कार्ड बनवाएं ताकि उन्हें शासन की संचालित योजना का लाभ मिल सके। जानकारी करने पर पाया कि अभी सैक सूची में शामिल 99957 परिवारों के सापेक्ष 52870 परिवारों के ही गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। जबकि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 10589 परिवारों के सापेक्ष 6426, अन्त्योदय राशन कार्ड धारक 42073 परिवारों के सापेक्ष 34557 तथा 29632 श्रमिक परिवारों के सापेक्ष मात्र 6845 श्रमिक परिवारों के ही गोल्डन कार्ड बनाए गये हैं। इस पर उन्होंने कहा कि तत्काल आशा, एएनएम, कोटा डीलर आदि के माध्यम से ड्यूलिस्ट तैयार कराकर संबंधित कामिर्यों के साथ-साथ ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराई जाए, प्रतिदिन कम से कम 06 हजार गोल्डन कार्ड बनाये जाए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि कांकन पाइप पेयजल योजना का जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सदर के साथ स्थलीय भ्रमण कर तत्काल ग्राम पंचायत को हैंड ओवर किया जाए। यदि संयुक्त निरीक्षण के उपरांत भी ग्राम प्रधान द्वारा पाइप पेयजल योजना हैंडओवर न ली जाए तो उसके विरुद्ध  कायर्वाही की जाए। जनपद की समस्त पाइप पेयजल योजना पूरी क्षमता से संचालित रहे ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि झटपट पोटर्ल, निवेश मित्र पोटर्ल पर विद्युत संयोजन हेतु जो भी आवेदन आएं। उन्हें निधार्रित समय सीमा में निस्तारित किया जाए, किसी भी उपभोक्ता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों से स्ट्रीट लाइट, पंचायत भवन, विद्यालय के विद्युत बिलों की बकाया धनराशि जमा कराना सुनिश्चित करें। अधिशाषी अभियंता नहर किसानों को सिंचाई हेतु जनपद में स्थापित प्रत्येक नदी, नहर के अंतिम टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं, सभी सरकारी ट्यूबवेल संचालित रहें। किसी भी कृषक को सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता में कोई असुविधा न हो। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि देवी मेला के समीप ईसन नदी पर बने सेतु के संपकर् मागर् का मा. न्यायालय के निर्देशानुसार निस्तारण किया जा चुका है। लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते उक्त मार्ग का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। जिस कारण आमजन को आवागमन में असुविधा हो रही है साथ ही सेतु के निमार्ण में धनराशि का भी सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कायर्दायी संस्था के अधिशासी अभियंता को सचेत करते हुए कहा कि उक्त मागर् का सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा जिम्मेदारी तय कर प्रभावी कायर्वाही होगी।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि पशुओं को लंपी रोग से बचाव हेतु तत्काल टीकाकरण कराया जाये। गौ- शालाओं में संरक्षित गौवंश का भी टीकाकरण किया जाये। आवश्यकता पड़ने पर नगर पालिका, नगर निकायों का सहयोग लिया जाये। उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि मंडल में जनपद के पशुओं की ईयर टेगिंग की प्रगति सबसे खराब है। अभियान चलाकर अवशेष पशुओं की ईयर टेगिंग करायी जाये। उन्होने श्रम प्रवतर्न अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि मनरेगा में जिन जाॅब कार्ड धारकों द्वारा 100 दिन कार्य किया जा चुका है, के साथ ही अवशेष श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें भी श्रम विभाग की संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होने जिला आयुवेर्दिक यूनानी अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि जनपद में संचालित आयुवेर्दिक चिकित्सालयों में चिकित्सक, कर्मी समय से उपस्थित हों, सभी आयुवेर्दिक चिकित्सालयों में पयार्प्त में दवाएं उपलब्ध रहें। दवाओं का पूरा ब्योरा रखा जाये और दवाओं का समय-समय पर सत्यापन भी कराया जाये।    बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा.पी.पी.सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम पी.सी. राम, डिप्टी कलेक्टर, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र कुमार मित्तल, परियोजना अधिकारी डूडा आर.के. सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश चन्द, जिला अभिहीत अधिकारी टी.आर. रावत,  जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रशांत, अधिशाषी अभियंता लोक निमार्ण, विद्युत, जल निगम, सिंचाई सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!