समस्त आहरण वितरण अधिकारी 14 सितम्बर को सभागार में उपस्थित रहे:– जिलाधिकारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार :: Date ::06 .10 .2022 :: जिलाधिकारी अनिवाश कृष्ण सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के सुचारू क्रियान्वयन हेतु केन्द्रीय अभिलेखपाल अभिकरण द्वारा दि. 14 सितम्बर को पूवार्न्ह 11 बजे प्रशिक्षण कायर्क्रम निधार्रित किया गया है। उन्होने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निदेर्शित किया है कि दि. 14 सितम्बर को पूवार्न्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाले उक्त प्रशिक्षण में एन.पी.एस. का कार्य करने वाले कमर्चारी के साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |