औरन्ध के सती मंदिर प्रांगण के सती महोत्सव पर माता रानी का विशाल भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार :: Date ::06 .10 .2022 ::बिछवा — विकास खंड सुल्तानगंज के गांव औरन्ध के सती मंदिर प्रांगण के सती महोत्सव पर माता रानी का विशाल भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी गुड्डी चौहान पत्नी सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा फीता काटकर माता रानी के जागरण का शुभारंभ किया गया। साथ ही सती माता का भव्य श्रंगार कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में द बॉयस ऑफ मेलोडी जागरण ग्रुप द्वारा विभिन्न कलाकारों द्वारा माता रानी की सुंदर भैठे प्रस्तुत की गई कार्यक्रम की शुरुआत में जागरण कलाकार के सुशील ठाकुर द्वारा माता रानी भवानी तेरी ज्योत जली महारानी भवानी तेरी ज्योत जली के साथ मां तेरे दर पर झोली फैला कर देख कलाकार ज्योति श्रीवास्तव द्वारा माता रानी के भवन में घुटन खेले लांगुरिया, मांगने में शर्म मुझे आती नहीं में तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं, बरेली से आई कलाकार रश्मि चौहान ने ऊंचा है तेरा दरबारों में मैया, मां तेरे जैसा कोई नहीं, गुंजन उपाध्याय दिल्ली द्वारा आजा मां तुझे दिल ने पुकारा, बड़ी दूर से आए हैं माता तेरे दर पर आए हैं, अजीत जैन कानपुर द्वारा मेरी मां जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं, माता तुझे बुलाए भवानी शेरावालिए, के साथ विभिन्न लव गोरियों के साथ श्रद्धालुओं ने नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की गई इस अवसर पर संयोजक डॉ सत्यांश प्रताप किको डॉक्टर वाहिनी सत्यपाल सिंह चौहान नमना रजनेश चौहान रात्रि कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार चौहान आदित्य उर्फ टीटू सुशील कुमार दिनेश कुमार अनिल कुमार कुलदीप सिंह सुखपाल सिंह धर्मेंद्र सिंह अखंड प्रताप भवानी सोनू चौहान सिंटू चौहान गोगा मेड़ी के अलावा विभिन्न कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
