संपूर्णानगर फैक्ट्री रोड का बरसात के कारण हाल बेहाल जनता को निकलना हुआ दूबर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :लखीमपुर खीरी: :अमरनाथ :: Date ::08.10 .2022 ::संपूर्णानगर फैक्ट्री रोड का हाल बेहाल
संपूर्णानगर खीरी कस्बे के फैक्ट्री रोड का हाल बेहाल हो गया है बरसात होते ही जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हुई चीनी मिल सड़क तहसील पलिया की संपूर्णानगर कस्बे में चीनी मिल सड़क जगह-जगह टूटने से सड़क पर पानी भर गया है जो राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है।
बताते चलें कि सड़क खराब की वजह से दुकानदारों की दुकानों पर ग्राहक आना नहीं चाहता है।जिसके वजह से दुकानों पर सन्नाटा छाया रहता है जिसकी वजह से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है दुपहिया वाहनों को गड्ढे में गिरने की आशंका बनी रहती है जरा भी चुप होने से भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में कीचड़ से ड्रेस खराब हो जाती है टूटी सड़क के इर्द-गिर्द आवारा जानवर के खड़े होने से आवागमन बाधित होता है स्कूली बच्चे भयभीत होते हैं पैदल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जो विकास की गति को खत्म करता है चीनी मिल रोड एकमात्र रोड है जो मानक के अनुरूप मैटेरियल न लगने से आगे बनता है और पीछे टूटते चला जाता है जो संपूर्ण नगर के समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है।
अमरनाथ : 6389598854
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |