बड़े ही धूमधाम से माहे 12 रवि अव्वल जश्ने ईद मिलादुन्नबी का निकाला गया जुलूस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :लखीमपुर खीरी: :महताब अंसारी :: Date ::09.10 .2022 :: उ ,प्र , जिला लखीमपुर खीरी के हर क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से माहे 12 रवि अव्वल जश्ने ईद मिलादुन्नबी का निकाला गया जुलूस
कोतवाली गोला हैदराबाद थाना क्षेत्र के नयागांव पोस्ट लीला पुर में 9/10/22 को बड़े ही शान व इबादत के साथ आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर बड़े ही धूमधाम से निकाला गया जुलूस
लगातार हो रही भारी बरसात के बावजूद बड़े ही जोश के साथ जुलूस में भारी संख्या में नौजवान एवं छोटे बड़े बच्चों ने जुलूसए मोहम्मदी में बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया इस मौके पर लोगों ने खुरमा और मिठाइयां भी बांटी सभी लोगों ने इस्लाम धर्म का झंडा लेकर सरकार की आमद मरहबा का नारा लगाया बहुत ही अकीदत व खुशियों के साथ इस्लाम धर्म के लोग हर साल की तरह अपने अपने हर घर को झालर बल्ब और पन्नी से सजाते हैं हर गली मोहल्ले और मस्जिद को भी बड़े ही धूमधाम से सजाते हैं हर गली हर मोहल्ले में जुलूस निकालते हैं
बारिश भी ना रोक पाई गुलामने मुस्तफा के कदमों को आसमान से बरस रही रहमत की बारिश में आका की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा महबूब की आमद मरहबा हुसैन के नाना की आमद मरहबा नबियों के नबी की आमद मरहबा हम गरीबों के रहनुमा की आमद मरहबा
का नारा लगाकर के बड़े धूमधाम से निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी ✍🏻संवाददाता महताब अंसारी लखीमपुर खीरी से✍🏻

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
